Covid19 Vaccination in Lucknow: मंगलवार को 24236 लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए क्या है Black Fungus का हाल
राजधानी में मंगलवार को कुल 24236 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 14120 पुरुष व 10116 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, केजीएमयू में ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं आए।;
लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पतालों में लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट व इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का काम व्यापक रूप से किया जा रहा है। वैक्सिनेशन के कार्य में भी रफ्तार दी जा रही है, इसके लिए पिछले हफ़्ते मेगा वैक्सिनेशन का आयोजन भी किया गया था। राजधानी में मंगलवार को कुल 24236 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 14120 पुरुष व 10116 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, केजीएमयू में ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं आए।
18+ वर्ष के 11842 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 11842 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 7000 युवक व 4842 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 3945 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 2100 युवक व 1845 युवतियां हैं। साथ ही 09 स्वास्थ्य कर्मियों (05 पुरुष व 04 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 160 हेल्थ केयर वर्कर्स (90 युवक और 70 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (10 अगस्त):-
• कुल 24236 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 14120 पुरुषों को व 10116 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 11842
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 3945
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 09
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 160
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 43
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 202
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 3098
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2418
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 1266
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1253
ब्लैक फंगस के नहीं आए एक भी मामले
मंगलवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में ब्लैक फंगस के एक भी मामले सामने नहीं आए। संस्थान के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि 'अभी तक म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के 560 रोगी परामर्श हेतु उपलब्ध हुए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है। पिछले 24 घंटों में किसी रोगी को भर्ती नहीं किया गया है। किसी रोगी की शल्य चिकित्सा (surgery) नहीं हुई है। किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। किसी रोगी को डिस्चार्ज नहीं किया गया है।'