Lucknow : आरटीओ ने की टैक्सी-टेम्पो की धड़पकड़, बिना परमिट वाले वाहनों को किया सीज

Lucknow : यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों के ख़िलाफ़ आरटीओ विभाग ने गुरुवार को धड़पकड़ शुरू की।

Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-10-07 09:21 GMT

ऑटो- टैक्सी की चेकिंग करते आरटीओ अधिकारी (फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों के ख़िलाफ़ आरटीओ विभाग ने गुरुवार को धड़पकड़ शुरू की। आरटीओ द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान मुख्यतः ऑटो, टेम्पो और बसों के ख़िलाफ चलाया गया था।


चेकिंग के दौरान उन गाड़ियों को पकड़ा गया, जो सिग्नल की अनदेखी से लेकर क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाने व मनमाने तरीक़े से कहीं भी सवारियाँ बैठाने और उतारने का काम कर रही थी।


ये चेकिंग अभियान हज़रतगंज चौराहे से लेकर सिकंदराबाद चौराहे तक चलाया गया।


चेकिंग अभियान में पैसेंजर टैक्स ऑफ़िसर आशुतोष उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ कई ऑटो- टेम्पो और बसों की धड़पकड़ की, साथ ही उन गाड़ियों का चालान किया जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रही थी।


कई ऐसे ऑटो भी पकड़े गए जो बिना परमिट के चल रहे हैं। ऐसी गाड़ियों को सीज कर दिया गया। कुछ ऐसी गाड़ियाँ भी पकड़ी गयी जो बिना टैक्स जमा किए धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही थी।


उन गाड़ियों को चिन्हित किया गया और उनका टैक्स ना जमा करने का चालान किया गया।

साथ ही गाड़ी मालिकों को चेतावनी भी दी गयी कि इन गाड़ियों का टैक्स जल्द से जल्द जमा करें, अन्यथा अगली बार पकड़े जाने पर गाड़ी को सीज़ कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News