Lucknow Today News: डॉ शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी का 8वां दीक्षांत समारोह, 145 पदक किए गए वितरित, राज्यपाल ने KBC विजेता को किया सम्मानित
Lucknow Today News: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्णा पाल सिंह ने बताया कि आज दीक्षांत समारोह में कुल एक सौ पैंतालीस पदक वितरित किये गये।
Lucknow Today News: "दीक्षांत समारोह (diksha samaroh) के सुनहरे पल विद्यार्थियों के साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी सदैव स्मरणीय रहते हैैं। मुझे प्रसन्नता है कि यह विश्वविद्यालय दिव्यांग छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक उच्च-शिक्षा, प्रशिक्षण व पुनर्वास के माध्यम से समाज और विकास की मुख्य धारा में जोड़कर उन्हें प्रगति-पथ प्रदान कर रहा है।
निःसन्देह इस विश्वविद्यालय से शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उपाधि धारकों में एक नवीन ऊर्जा एवं आत्मविश्वास का संचार हो रहा है।" यह बातें सोमवार को डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) के आठवें दीक्षांत समारोह प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल (State Governor and Chancellor Anandiben Patel) ने कही। इस मौके पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा और 'कौन बनेगा करोड़पति' टी.वी. शो में एक करोड़ रूपये जीतने वाली हिमानी बुंदेला को सम्मानित (KBC winner Himani Bundela honored) किया। इसके अलावा 145 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में 145 पदक किए गए वितरित
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्णा पाल सिंह (University Vice Chancellor Prof. Rana Krishna Pal Singh) ने बताया कि आज दीक्षांत समारोह (Doctor shakuntala Mishra rashtriya punarvas vishwavidyalaya ka aathvin diksha samaroh) में कुल एक सौ पैंतालीस पदक वितरित किये गये। इसमें 53 स्वर्ण पदक, 46 रजत पदक और 46 कांस्य पदक थे। कुल 145 पदकों में से 77 पदक छात्राओं को और 68 पदक छात्रों को दिये गये। उन्होंने बताया कि कुल 145 पदकों में से 12 दिव्यांग विद्यार्थियों को 16 पदक दिये गये, जिसमें 4 बालिकायें व 8 बालक शामिल हैं। बता दें कि, दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा कुल 1626 विद्यार्थियों को उपधियां दी जानी है, जिनमें 774 छात्राएं और 852 छात्र हैं।
'हमारा देश युवाओं का देश है'
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि "टोक्यो पैरालंपिक में प्राप्त हुए 12 पदक आपके आत्मविश्वास, लगन निरंतर प्रैक्टिस का परिणाम हैं। हमारा देश युवाओं का देश है, युवाओं से समृद्ध हर देश में तीन चीजें बहुत मान्य रखती है। पहला- आइडिया और इन्नोवेशन, दूसरा- जोखिम लेने का जज्बा, तीसरा- किसी भी काम को पूरा करने की जिद। जब ये तीनों चीजे आपस में मिलती है तो उसके अभूतपूर्व परिणाम आते हैं।"
स्वच्छता पर ध्यान देना ज़रूरी
इस समारोह में मुख्य अतिथि व दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रो. विक्रम कुमार ने कहा कि पिछले दो दशकों में हमारे देश ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। लेकिन हमारे समाज में समस्याएं हैं, जिनमें और अधिक सुधार होना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी व्यक्तिगत सफाई और स्वच्छता का बहुत ध्यान रखते हैं। हम सुबह सर्वप्रथम स्नान करते है। घर की सफाई करते हैं, रंगोली बनाते हैं लेकिन फिर हम सब जगह कचरा फेंकते हैं। हमारे सार्वजनिक स्थान सबसे ज्यादा गंदे हैं। लेकिन हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अच्छे नागरिक बनें और आसपास सफाई रखें। स्वच्छता हमारी आदत होनी चाहिए। इसका हमेशा, हर बार और हर जगह अभ्यास किया जाना चाहिए। तभी हम अपने पड़ोस, शहर और नदियों को स्वच्छ रख पायेंगे। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन विभाग के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव, विश्वविद्यालय के सामान्य परिषद, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्य एवं अधिष्ठाता एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण राजकीय स्पर्श विद्यालय के दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021