Breast and Curvical Cancer: लखनऊ PGI में वॉकथान का हुआ आयोजन, पूरे अक्टूबर माह चला जागरूकता अभियान
Breast and Curvical Cancer: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉबी केंद्र पर वॉकथान का भी आयोजन किया गया।
Breast and Curvical Cancer: रविवार को राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) द्वारा स्तन और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता (Breast and Curvical Cancer) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि, पूरे अक्टूबर माह में एसजीपीजीआई ने अनेकों गतिविधियों के माध्यम से लोगों में इन दोनों बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया।
'महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए'
एसजीपीजीआई और पैडलयात्री नाम के एक साइकिलिंग समूह के सहयोग से स्तन व सर्वाइकल कैंसर के शीघ्र निदान एवं उपचार पर जन जागरूकता के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। अपनी-अपनी साइकिल पर गुलाबी गुब्बारे लिए लगभग 80 साइकिलिस्ट राजभवन पर पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी उपस्थिति से सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि "महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं ही सचेत रहना होगा। लंबे समय से चली आ रही अपने स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा की प्रवृत्ति को उन्हें छोड़ना होगा। परिवार के प्रत्येक सदस्य की सेवा सुश्रुषा करते हुए वे अपने स्वास्थ्य के विषय में भूल जाती हैं। यह इसलिए अति आवश्यक है, क्योंकि महिला किसी भी परिवार की धुरी है और एक स्वस्थ परिवार ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है।"
राज्यपाल ने रवाना की साइकिल रैली
राज्यपाल ने झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। साइकिल रैली प्रतिभागियों में इस ग्रुप के निदेशक राजेश कुमार वर्मा, उपनिदेशक वैभव रस्तोगी, सचिव आनंद पांडे व संजय गांधी पीजीआई के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुदीप कुमार शामिल हुए। यह इस रैली की विशेषता रही कि इसमें महिला साइकिल सवारों ने विशेष उत्साह दिखाया। यह रैली रूमी दरवाजा पहुंची। जहाँ महिलाओं ने स्वयं परीक्षण की शपथ ली। यह साइकिल रैली पीजीआई की हॉबी केंद्र पर पहुंचकर संपन्न हुई।
पीजीआई में 'वॉकथान' का हुआ आयोजन
इसी बीच संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉबी केंद्र पर वॉकथान का भी आयोजन किया गया। जिसे संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन, डॉ प्रवीना धीमन, प्रोफेसर गौरव अग्रवाल व ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर जागरूकता व शीघ्र निदान टीम के सदस्यों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें संस्थान परिवार के चिकित्सकों, विद्यार्थियों, नर्सिंग एवं तकनीकी संवर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 150 से अधिक सदस्यों ने इस वॉकथान में प्रतिभागिता की। सभी प्रतिभागियों को गुलाबी टोपियां व गुलाबी टी-शर्ट प्रदान किए गए थे। गुलाबी रंग कैंसर जागरूकता को इंगित करता है। स्तन और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता व शीघ्र निदान के बैनर लिए प्रतिभागियों ने कैंपस के 6 किलोमीटर का चक्कर लगाया। हॉबी केन्द्र पर वॉकथान समाप्त हुई और इसी बीच राजभवन से चले 80 साइकिल रैली प्रतिभागी भी हाबी केन्द्र पहुँचे। उत्साही साइकिल रैली प्रतिभागियों और वॉकथान के प्रतिभागियों को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्तन स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयोजक एवं संजय गांधी पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, एडीओ प्रदीप कुमार, मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्योति कामले भी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागिता की।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021
https://newstrack.com/uttar-pradesh/braj/hathras/hathras-news-in-hindi-deputy-cm-keshav-prasad-maurya-visited-hathras-me-keshav-prasad-maurya-statement-on-yogi-amit-shah-up-election-2022-tweet-keshav-maurya-taja-khabar-uttar-pradesh-latest-news-293748