Lucknow University: इंजीनियरिंग के 7 छात्रों का हुआ चयन, खाली पड़ी एमएड की सीटों पर सीधे होगा प्रवेश, पीएचडी कार्यक्रम की चयनित सूची जारी

गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में अंशकालिक पीएचडी कार्यक्रम की चयनित सूची जारी कर दी गई है। वहीं, प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंजीनियरिंग संकाय के सात छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में चुना गया।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-09 22:08 IST

Lucknow: गुरुवार को लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) में अंशकालिक पीएचडी कार्यक्रम (part time PhD program) की चयनित सूची जारी कर दी गई है। वहीं, प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव (Spokesperson Durgesh Srivastava) ने बताया कि इंजीनियरिंग संकाय के सात छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव (campus placement drive) में चुना गया। इसके अलावा यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों की खाली पड़ी एमएड की सीटों पर सीधे प्रवेश का आदेश जारी कर दिया गया है।

प्लेसमेंट ड्राइव में सात छात्रों का हुआ चयन

मंगलवार को विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय (Engineering faculty) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (Training and Placement Cell) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (campus placement drive) में सात छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। कैम्पस में आई.टी. कंपनी 'सिंगसिस सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड' में छात्रों का चयन हुआ। जिन छात्रों का चयन हुआ, उसमें छः छात्रों अरुंधति, अविनाश पाठक, प्रियांशु सिंह, साकेत कुमार पांडे, यश अग्रवाल, अंकित गुप्ता का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर और एक छात्रा लावण्या अग्रवाल का चयन डिजिटल मार्केटिंग के पद पर अधिकतम 2.28 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हिमांशु पांडेय और संचालन इंजी. अंशु सिंह, इंजी. पवन राजावत, इंजी. पंकज कुमार द्वारा किया गया।

अंशकालिक पीएचडी कार्यक्रम की चयनित सूची जारी

सत्र 2020-21 के लिए अंशकालिक पीएचडी कार्यक्रम (part time PhD program) के लिए चयनित सूची लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में विधि और वाणिज्य विषयों के लिए घोषित की गई है। प्रवेश के डीन प्रोफेसर वीके शर्मा (Dean Professor VK Sharma) ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शुल्क जमा करने के लिए lkouniv.ac.in पर जाएं। अंतिम तिथि फीस की 12 दिसम्बर 2021 है।

महाविद्यालयों में खाली पड़ी एमएड की सीटों पर सीधे होगा प्रवेश

तीन बार की काउंसलिंग, सीट एलॉटमेंट व अपग्रेडेशन होने के बावजूद अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) से सम्बद्ध कई महाविद्यालयों में एमएड की सीटें रिक्त हैं। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह (Registrar Dr. Vinod Kumar Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि खाली पड़ी सीटों पर 15 दिसंबर तक सीधे प्रवेश लिया जा सकेगा। इसका प्रस्ताव अधिष्ठाता प्रवेश व समन्वयक प्रवेश ने भेजा था। उन्होंने बताया कि वही अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं, जिन्होंने एमएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लिया हो।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News