Lucknow University : 6 सितंबर से शुरू होंगी PG की प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल जारी
लखनऊ यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की प्रवेश परीक्षा अब 6 सितंबर को शुरू होगी...
Lucknow University : ग्रेजुएशन की परीक्षाओं के बाद अब लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीईटी) शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा अब 6 सितंबर को शुरू होगी। स्टूडेंट्स अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की तारीख वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अपलोड कर दी गई है।
जानें परीक्षा की पूरी डिटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीजी प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे,जिनके जवाब देने के लिए स्टूडेंट्स को 90 मिनट मिलेंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अगर किसी स्टूडेंट ने एक से अधिक विषय में आवेदन किया है और जारी कार्यक्रम में वे विषय एक साथ प्रवेश परीक्षा के लिए लगा दिए गए हैं, तो अभ्यर्थी दो दिन में इसकी जानकारी प्रवेश टीम को एडमिशन पेज पर दी गई ईमेल आईडी पर दे सकते हैं। इन आवेदनों के आधार पर प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किए जाएंगे।
यहां देख लें परीक्षा शेड्यूल
- 6 सितंबर को परीक्षा का संभावित कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे होगा।
- LLB दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक होगा।
- मनोविज्ञान, MA, MSC इन योगा, MBA, MAF की प्रवेश परीक्षा 7 सितंबर से होगी।
- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे- सैन्य अध्ययन, हिन्दी्, मध्य एवं आधुनिक भारतीय इतिहास, दर्शनशास्त्र, बीपीएड
- दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे- केमिस्ट्री/फार्मासिटिकल केमिस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, राजनीति विज्ञान
8 सितंबर को होने वाली परीक्षा
- LLM की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।
- दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक बॉटनी/प्लांट साइंस/माइक्रोबायोलॉजी, ईकोनॉमिक्स
9 सितंबर को होने वाली परीक्षा
- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व, एप्लाइड ईकोनॉमिक्स, एप्लाइड जियोलॉजी, BLISC, बायोकेमिस्ट्री, CCJA, होमसांइस, पब्लिक हेल्थ, एमपीएड की परीक्षा।
- दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक एन्थ्रोपोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, ज्योतिर्विज्ञान, पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन) की परीक्षा
10 सितंबर को होने वाली परीक्षा
- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक अंग्रेजी, फोरेंसिक साइंस, हॉस्पिटल् एडमिनिस्ट्रेशन, मैथ्स की परीक्षा
- दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक एन्वायरमेंटल साइंस, भूगोल, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, फिजिक्स/रीन्यूएबल एनर्जी, एमएलआईएससी की परीक्षा
11 सितंबर को होने वाली परीक्षा
- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएड की परीक्षा
- दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक सोशल वर्क, जूलॉजी की परीक्षा
13 सितंबर को होने वाली परीक्षा
- सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक समाजशास्त्र, सांख्यिकी की परीक्षा
- दोपहर 3 से शाम 4:30 बजे तक एमबी, एमटीटीएम की परीक्षा