जन्माष्टमी कार्यक्रम : आपस में भिड़े दो वर्दीधारी, एक के सिर पर आई गंभीर चोटें
रायबरेली में जन्माष्टमी के कार्यक्रम में दो वर्दीधारी आपस में भिड़ गए, जिसमें से एक के सिर्फ पर गंभीर चोटें आई है...
अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस अब चंद पैसों के लिए आपस में एक दूसरे का खून बहा रही है़। जन्माष्टमी के पर्व पर जिले के गुरुबक्शगंज थाने में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। यहां एक सिपाही ने हेड कॉन्स्टेबल पर हमला बोलते हुए उसे जख्मी कर डाला। बड़ा सवाल ये है़ कि कानून के रखवाले ही जब कानून हाथ में ले रहे हैं, तो जनता तो फिर जनता है़। फिलहाल, जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।
कार्यक्रम में अचानक दोनों आपस में भिड़े
जानकारी के अनुसार, घटना रायबरेलिन के गुरबक्शगंज थाना परिसर से जुड़ा है़। सोमवार रात यहां बड़े हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था। उसी समय अचानक देखते देखते कॉन्स्टेबल विभोर विक्रम सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल दीवान पंकज तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वहां पर अफरा-तफरी मच गई। पंकज तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
आनन-फानन में साथी सिपाहियों ने बुरी तरह लहूलुहान पंकज तिवारी को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। उनके सिर में दो चोटे आई हैं। थानाध्यक्ष गुरूबक्शगंज सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि समझा-बुझाकर दोनो सिपाहियों को अलग करके घायल सिपाही का इलाज कराया जा रहा है़। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इस पहलू पर जांच किया जा रहा है़
Up में बढ़ रहा अपराधिक मामला
Up में यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई अपराधिक मामले हो चुके है। पुलिस भी इन अपराधिक मामले में अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है। इसके बाद भी अपराध कम नहीं हो रहा है। बदमाशों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे है। Up सरकार भी लोगों को बार बार समझती आ रही है की up में अपराधिक मामले कम हो जाएं, ताकि up भी क्राइम मुक्त राज्य बना रहे।