Republic Day: PGI निदेशक ने 12 सदस्यों को किया सम्मानित, कहा- '200 बेड्स का टेली ICU बड़ी उपलब्धि
पीजीआई के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी से संघर्ष करते बीते और इस पर हमने विजय भी प्राप्त की।
Republic Day: राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में बुधवार को देश का 73 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन ने परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात उपस्थित संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
'तीसरी लहर का सामना कर पाएंगे'
निदेशक प्रो. आर.के. धीमन ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी से संघर्ष करते बीते और इस पर हमने विजय भी प्राप्त की। उन्होंने संस्थान परिवार के सभी सदस्यो चिकित्सक, सीनियर रेजिडेट, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारियों और अन्य सभी स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम तीसरी लहर का भी सामना कर पाएंगे।
200 बेड्स का टेली आईसीयू बड़ी उपलब्धि
इसके अलावा, एसजीपीजीआई निदेशक के 'हब और स्पोक मॉडल' पर आधारित टेली आईसीयू के विषय में भी कहा कि पीजीआई और उत्तर प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों के बीच में 200 बेड्स का टेली ICU भी एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि संवर्ग पुनर्गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है। पहली GB से 15 कैडर और दूसरी जीबी से 27 कैडर का पुनर्गठन हुआ। आने वाले 1 माह के अंदर इससे संबंधित सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।
इन सदस्यों को किया गया सम्मानित:-
1. डॉ. राजीव कुमार-- सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग)
2. जे एस शुक्ला-- मुख्य प्राविधिक अधिकारी (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग)
3. एस के झा-- मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर (कार्डियोलॉजी ओपीडी)
4. बिल्किस अंसारी-- उप नर्सिंग अधीक्षिका (न्यूरोसर्जरी वार्ड)
5. के रमेश कुमार-- वरिष्ठ तकनीशियन (एंडॉक्रिनलॉजी विभाग)
6. संतोष कुमार साहू-- सहायक लेखाकार (मुख्य वित्त विभाग)
7. महेश चंद्र-- प्राविधिक अधिकारी (नेफ्रोलाजी विभाग)
8. इंदुलेखा सुनीश-- सिस्टर, ग्रेड वन (सीसीएम)
9. मनु कोट्टापूरथ--सिस्टर ग्रेड 2 (पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड)
10. अवध बिहारी-- एल डी ए (भर्ती प्रकोष्ठ)
11. औसनलाल-- माली ग्रेड 1
12. मेवालाल-- अटेंडेंट ग्रेड 2 (मुख्य वित्त विभाग)