Janmashtami: मायावती ने की ऐसी अपील, SP राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई

पूरे प्रदेश में आज जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है।जगह-जगह पंडाल लग गए हैं। झाकियां सजाई जा चुकी हैं।;

Report :  Shashwat Mishra
facebook icontwitter iconauthor icon
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-08-30 15:31 IST
Akhilesh Yadav &  Mayawati

मायावती और अखिलेश यादव की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

Janmashtami: पूरे प्रदेश में आज जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है।जगह-जगह पंडाल लग गए हैं। झाकियां सजाई जा चुकी हैं। बाल-गोपाल के जन्म को लेकर झूले भी लगाए गए हैं। घर-घर सजावट का कार्य भी जारी है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के मौके पर रात्रि कर्फ्यू में छूट देकर भक्तों को खुश कर दिया है। तो, प्रदेश के अन्य बड़े नेताओं ने भी जन्माष्टमी की बधाई दी है। इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और आप प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का नाम शामिल है।

हर ऑंगन खेलें नंदगोपाला

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जन्माष्टमी की बधाई देते सबके लिए सुख, स्वास्थ्य, शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि 'घर-घर दूध-दही की बहें नदियाँ और झूला-झूलें कान्हा। खुशहाली की बाँसुरी बाजे, हर ऑंगन खेलें नंदगोपाला।'

मायावती ने की यह अपील

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए यह पर्व भी कोरोना के सरकारी नियमों का सही से अनुपालन करते हुए ही मनाएं, बीएसपी की यह अपील।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी।

आप के प्रदेश प्रभारी ने भी दी बधाई

राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने भी देश वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।



Tags:    

Similar News