UP Election 2022: विवाद के बीच CM योगी बोले- 'हिजाब कोई बच्ची मर्जी से नहीं पहनती',..भगवा..गजवा ए हिन्द.,'गर्मी' पर ये कहा
सीएम योगी से यूपी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ हिजाब विवाद पर भी सवाल पूछे। इसी क्रम में एक सवाल ये भी पूछा गया कि चुनाव से पहले उन्होंने (सीएम योगी ने) 'गजवा ए हिन्द' का जिक्र क्यों किया?
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अभी चार अन्य राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। देश के सबसे बड़े प्रदेश में स्थानीय स्तर पर ही कई मुद्दे रहें हैं जो इस चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे थे। लेकिन, इसी बीच देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक के एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) इतना बढ़ा कि ये अब यूपी विधानसभा चुनाव में प्रमुखता से उठाया जा रहा है। हिजाब विवाद पर नेताओं की बयानबाजी तेज है। इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'कोई बच्ची अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती है।' 'भगवा' के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, 'वह भगवे को किसी अन्य पर थोप नहीं रहे हैं, ये लोग अपनी मर्जी से पहनते हैं।'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाचार चैनल 'आजतक' से बातचीत में ये बातें कही। समाचार संस्था ने सीएम योगी से यूपी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ हिजाब विवाद पर भी सवाल पूछे। इसी क्रम में एक सवाल ये भी पूछा गया कि चुनाव से पहले उन्होंने (सीएम योगी ने) 'गजवा ए हिन्द' का जिक्र क्यों किया?
'गजवा ए हिन्द' पर ये बोले योगी
'गजवा ए हिन्द' पर पूछे गए सवाल के जवाब में यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं, 'जो लोग तालिबान बनाने का सपना देख रहे हैं। दंगा राज लाने का सपना देख रहे हैं। आधी आबादी (महिलाएं) को उनके अधिकारों से दूर और वंचित रखना चाहते हैं। उनसे तो यही बोलना पड़ेगा, कि गजवा ए हिन्द का सपना कभी पूरा नहीं होगा।'
'हिजाब' पहनने पर ये बोले मुख्यमंत्री
सीएम योगी से अगला सवाल पूछा गया, कि 'विपक्ष पूछता है कि मुख्यमंत्री जो चाहे वो पहनते हैं, तो लड़कियों को यह आजादी क्यों नहीं होनी चाहिए कि वह अगर हिजाब पहनना चाहती हैं तो पहनें? इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, 'कोई भी बच्ची अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती। सीएम ने उल्टे पूछा, क्या तीन तलाक को महिलाएं मर्जी से मान लेती हैं? वो आगे कहते हैं 'उन बेटियों-बहनों से पूछेंगे तो पता चलेगा। मैंने उनकी आंखों के आंसू देखे हैं।'
क्या मैंने सब पर भगवा थोपा?
जब यूपी के सीएम से कहा गया कि 'योगी भी तो मर्जी से भगवा पहन रहे हैं। इसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, 'हां मैं इसे अपनी मर्जी से पहन रहा हूं। लेकिन मैंने इसे अपने कार्यालय पर थोपा, नहीं। वो कहते हैं, क्या मैं कार्यालय में, पार्टी में सबको बोल सकता हूं कि भगवा पहनकर आओ? नहीं। मैं ऐसा नहीं कर सकता। क्योंकि, सबको स्वतंत्रता है। लेकिन, संस्था के अनुशासन का भी ध्यान रखना अनिवार्य है।'
दो चरण बाद किसकी 'गर्मी' शांत हुई?
इसके अलावा जब योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश चुनाव पर बातचीत के दौरान पूछा गए कि पहले और दूसरे चरण के बाद किसकी 'गर्मी' शांत हुई? इस पर योगी आदित्यनाथ कहते हैं, कि दो' चरणों के बाद कह सकता हूं कि जो 'फिर एक बार 300 पार' का लक्ष्य लिया था, उसको पा लेंगे।'