UP Election 2022: डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए ज्वाइंनिग कमेटी के अध्यक्ष

UP Election 2022: बीजेपी ने यूपी चुनाव से पहले पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी (laxmikant bajpai) को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी;

Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-11-05 21:12 IST

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दलों में नेताओं के आने जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी के मद्देनजर भाजपा ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी (laxmikant bajpai) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब दूसरे दलों से आने वाले नेताओ को पार्टी में शामिल कराने की जिम्मेदारी डॉ बाजपेयी (laxmikant bajpai) के ही हाथों में रहेगी।

भारतीय जनता पार्टी ने डॉ बाजपेयी (laxmikant bajpai) को ज्वाइनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाने के साथ ही एक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही दूसरे डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। साथ ही पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी (laxmikant bajpai) भाजपा के काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं। प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद लगातार उनकी उपेक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। वह लगातार राजनीतिक वनवास झेलते आ रहे हैं। लेकिन इसी साल जनवरी में उन्हे प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया। उन्हे कई बार दूसरे राज्यों में राज्यपाल बनाने की भी बाते उठती रही हैं। पर हर बार यह अफवाहें ही साबित हुई हैं।

बतातें चलें कि डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी (laxmikant bajpai) 2012 से 2016 तक पार्टी केप्रदेष अध्यक्ष रहे पर दुर्भाग्य से वह 2017 का विधानसभा चुनाव हार गए। लेकिन इसके बाद भी वह आमजन की सेवा करने में कभी पीछे नहीं हटे।

डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी (laxmikant bajpai) जनसंघ के जमाने से पार्टी के सदस्य रहे हैं। मूल रूप से उन्नाव जिले के रहने वाले डा बाजपेयी मेरठ के रहने वाले हैं। राजनीति मे उन्हे वाकपटुता और कड़क मिजाज के लिए जाना जाता है।  

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News