UP Election 2022 : योगी के 'आतंकी के पिता से रिश्ते' वाले बयान पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, ये कहा

आज अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव के साथ जसवंतनगर में पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए थे। मतदान के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान अखिलेश यादव ने 'आतंकवादी के पिता से रिश्ते' मामले पर भी सफाई भी दी।

Written By :  aman
Update:2022-02-20 14:16 IST

akhilesh yadav says on relationship with terrorist father

UP Election 2022 : दो दिन पहले जब अहमदाबाद बम विस्फोट की घटना के दोषियों को कोर्ट ने सजा सुनाई तो अचानक से उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर आतंकी के पिता आरोप लगाए, जिस पर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुआ उसका जवाब दिया।

दरअसल, आज यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव के साथ जसवंतनगर में पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए थे। मतदान के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान अखिलेश यादव ने 'आतंकवादी के पिता से रिश्ते' मामले पर भी सफाई भी दी।

ये बीजेपी की एक चाल है 

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी और खुद के ऊपर लगे इस आरोप पर कहा, 'कोई भी आतंकवादी है, उस पर कारवाई की जाए। आतंकवादियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। बीजेपी स्ट्रेटजी से चलती है। उन्हें पता है कि चुनाव से पहले आरोप लगाया है। आतंकी का मुद्दा की बीजेपी की एक चाल है।'

बाबा मुख्यमंत्री ने दिखाई झूठी तस्वीर 

अखिलेश यादव आगे कहते हैं, 'वे (बीजेपी) झूठे हैं। इटावा में आए थे बाबा मुख्यमंत्री। उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई थी, कि नहीं, बताओ। उत्तर प्रदेश में तमाम जगह पर विकास दिखाना था तो उन्होंने इसके लिए चीन की फोटो चोरी कर दिखाया। चीन की फोटो कौन लाया? जिस समय उन्हें कारखाना दिखाना था, उस समय आपने अभी तक कारखाना नहीं दिखाया। बीजेपी से झूठी कोई पार्टी नहीं है।' सपा प्रमुख कहते हैं, 'यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सैफई का विकास बीजेपी ने नहीं किया।'

'इन्हें कुछ अच्छा करना ही नहीं है'

अखिलेश यादव ने मौजूदा योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज को वो सुविधाएं क्यों नहीं दी। आगे कहते हैं, उन्होंने अगर गोरखपुर को एक्सप्रेस वे से नहीं जोड़ा गया तो इसका जिम्मेदार कौन है? सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बारे में कहते हैं, 'इन्हें कुछ अच्छा करना ही नहीं है।'

Tags:    

Similar News