UP Election 2022: विभिन्न दलों के कई नेता भाजपा में हुए शामिल, पार्टी निकालेगी छह यात्राएं
UP Election 2022: आज विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।;
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते नेता (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttra Pradesh) में अगले साल मार्च अप्रैल में संभावित विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunaav) के पहले एक दल से दूसरे दल में नेताओं के जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के तहत आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) समेत ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) भी उपस्थिति थें।
इन नेताओं ने ग्रहण की सदस्यता
आज जिन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उनमें बसपा नेता और चार बार के पूर्व विधायक जगपाल सिंह (Jagpal Singh), बलिया के बसपा नेता छट्ठू प्रसाद (Chhathu Prasad), अजय कुमार (Ajay Kumar), देवरिया के अमरेश कुमार सिंह (Amresh Kumar Singh) के अलावा सपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह (Rana Pratap Singh) भी शामिल थें। यहां देखें तस्वीरें-
इसके पहले आज भाजपा मुख्यालय (BJP Office) पर विधानसभा चुनाव (UP Elections) की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के अलावा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा महामंत्री संगठन सुनील बसंल की उपस्थित में तय किया गया कि चुनाव के पहले भाजपा के बड़े सभी नेता यात्राओं का आयोजन कर विपक्षी दलों की कमियों को बताने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने एक ट्विट करके बताया कि भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर छह यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी। ट्विट में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300 प्लस सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।