Lucknow News: BJP प्रदेश के 18 मंडलों में यूथ कॉन्क्लेव का करेगी आयोजन, युवाओं व प्रवासी भारतीयों को जोड़ने पर देगी बल
नवम्बर के अंत अथवा दिसम्बर के प्रारम्भ में भाजपा पूरे प्रदेश में यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन करेगी। प्रदेश के 18 मंडलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में युवा प्रोफेशनल्स को केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया जाएगा।;
Lucknow: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले युवा वोटों को अपने पाले में करने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश में यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत युवाओं को शामिल किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह कार्यक्रम नवम्बर के अंत अथवा दिसम्बर के प्रारम्भ में किया जाएगा।
प्रदेश के 18 मंडलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में युवा प्रोफेशनल्स को केन्द्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया जाएगा। हर मंडल के एक जिले में इस तरह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस आयोजन के पीछे भाजपा की रणनीति ही है। पर इसमें पार्टी खुलकर सामने नहीं आएगी। इसमें किसी अन्य सामाजिक संस्था का सहारा लिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बताया जाएगा कि पिछले दिनों किन योजनाओं के माध्यम से राज्य में विकास कार्यो को गति मिली है।
इस पूरी कवायद के पीछे युवाओं को भाजपा से जोड़ने की रणनीति छिपी है। भाजपा चाहती है कि अगल अलग सेक्टरों से जुडे़ युवाओं को पार्टी से जोड़कर उन्हे राष्ट्रवादी विचारों से और अधिक जोडा जाए। इसमें अधिकतर उन युवाओं को ही फोकस किया जाएगा जो हाल फिलहाल मतदाता बने हैं।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की। अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रवासी श्रमिकों की सेवा की। उन तक भोजन पहुंचाया, दवाइयां दी, प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की, श्रमिको को उनकी स्किलमैपिंग कर उन्हें ट्रेंड किया गया, उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कार्य दिया गया।
वहीं, दूसरी तरफ अन्य सांगठनिक कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रवासी सम्पर्क प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रदेश के बाहर रह रहे प्रवासियों से सम्पर्क कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जोडना है। उन्हें पार्टी का सदस्य बनाना है। उनके दुख सुख में साथी बनना है। उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है। जिला स्तर पर उनका सम्मेलन करना है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर के अंत तक क्षेत्र व जिला स्तर की बैठके पूर्ण करनी है।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के शोषित वंचित पीडित लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। आवास, शौचालय, मुफ्त बिजली, मुफ्त गैस, आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरत मंदों को लाभान्वित किया गया।