Lucknow Weathre Update: लखनऊ में जारी शीतलहर, कोहरे और सर्दी से लोग बेहाल, स्कूलों के समय में बदलाव
Lucknow Weathre Update: राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में बढ़ती सर्दी के मद्देनजर प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब लखनऊ में स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे।;
Lucknow Weathre Update Today: जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में भीषण कोहरे और शीतलहर का सितम जारी है। मंगलवार और बुधवार को भी कई इलाकों में कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी और कोहरे के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मंगलवार की रात पारा सामान्य से आधा डिग्री ऊपर 9 डिग्री तक पहुंचा। बर्फीली हवाओं के साथ सर्दी का कहर लगातार जारी है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को खुले में निकलने में कठिनाई हो रही है।
स्कूलों के समय में बदलाव
वहीं राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में बढ़ती सर्दी के मद्देनजर प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब लखनऊ में स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे। वहीं कन्नौज जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहने के आदेश जारी किए गए हैं। और ऑनलाइन क्लास चलाई जा सकती हैं।
शाम को घना कोहरा और दिन में धुंध छाने का अनुमान
मौसम जानकारों के मुताबिक 14 से 18 जनवरी के बीच जिले में हल्के बादल रहेंगे। 15 और 16 जनवरी को बूंदाबांदी और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना जताई गई है। सुबह और शाम को घना कोहरा और दिन में धुंध छाने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। तो वहीं इस कड़क सर्दी और कोहरे का असर आम जिंदगी पर पड़ा है और लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव और अन्य उपायों का सहारा ले रहे हैं।