Lucknow News: लखनऊ शर्मा चाय वाले पर हुई कार्रवाई, नगर निगम ने मुख्यालय के पास चलाया 'अतिक्रमण मुक्त अभियान'
Lucknow Latest News: लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों ने स्थानानीय पुलिस में साथ मिलकर बुधवार को लखनऊ के जोन 1 के नोवेल्टी चौराहा, लालबाग और नगर निगम मुख्यालय के पास अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया।;
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के विरुद्ध अतिक्रमण मुक्त अभियान को भी तेज कर दिया है। सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दिखाई जा रही सख्ती के बीच बुधवार को लखनऊ नगर निगम की टीम ने नगर निगम मुख्यालय के आस पास अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर अवैध दुकान लगाने वाले पटरी दुकानदारों ठेला- खुमचा और स्थाई दुकानों के अतिक्रमण करने पर चालान की कार्रवाई की गई। वहीं, चौराहे पर शर्मा चाय वाले पर लगी भीड़ और अतिक्रमण के चलते अफसर नाराज दिखे, जिसके बाद शर्मा चाय वाले को भी चालानी की कार्रवाई के बाद अफसरों की ओर से अल्टीमेटम दिया गया।
जोन - 1 में नगर निगम के अधिकारियों ने चलाया अभियान
लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों ने स्थानानीय पुलिस में साथ मिलकर बुधवार को लखनऊ के जोन 1 के नोवेल्टी चौराहा, लालबाग और नगर निगम मुख्यालय के पास अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस व अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे, जो कि अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखाई दिए। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर अवैध गाड़ियों और दुकान के कारण ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश के चलते ये अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान 1 दर्जन पटरी दुकानदारों के साथ शर्मा चाय वाले पर हुआ एक्शन
नगर निगम की ओर से चले इस अभियान के दौरान सड़क पर अवैध दुकान लगाने वाले पटरी दुकानदारों ठेला- खुमचा और स्थाई दुकानों के अतिक्रमण करने पर चालान की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही शर्मा चाय वाले पर भी चालानी की कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि अभियान में शर्मा चाय वाले के साथ साथ एक दर्जन पटरी दुकानदारों और ठेले वालों का 20 हजार से अधिक का चालान किया गया है। जोनल अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि कई बार हिदायत देने के बाद भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। अफसरों ने शर्मा चाय वाले व आस पास मौजूद अन्य दुकानों को अतिक्रमण मुक्त और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है।