Lucknow News: लखनऊ में सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, आजाद समाज पार्टी के बैनर तले रखी मांग

Lucknow News: नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे संविदा पर तैनात सफाईकर्मियों ने नगर निकाय में संविदा व आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के वरिष्ठता क्रम में नियमति करने की मांग की।;

Update:2025-01-15 15:37 IST

Lucknow News Today Safai karamchari Demonstrated at Municipal Corporation Headquarters 

Lucknow News: संविदा व आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के वरिष्ठता क्रम में नियमति करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने लखनऊ नगर निगम मुख्यालय के बाहर बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आजाद समाज पार्टी के बैनर तले किया गया, जहां सफाईकर्मी नगर विकास मंत्री और नगर आयुक्त के नाम पर पत्र लेकर लखनऊ नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे।

संविदाकर्मी के रूप मे तैनात कर्मचारियों ने नियमित करने की रखी मांग

नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे संविदा पर तैनात सफाईकर्मियों ने नगर निकाय में संविदा व आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के वरिष्ठता क्रम में नियमति करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर निगम के तहत कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी कई दशकों से लगातार संविदा व आउट सोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त करके उन्हें नियमित करने की मांग करते रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के नियमतीकरण न हो पाने के कारण सफाई कर्मचारियों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति अति दयनीय हो चुकी है।

कर्मचारियों के हितों को किया जा रहा अनदेखा

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि ये दुर्भाग्य की बात है कि कई कई दशकों से लगातार सफाई का काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी आज भी संविदा या आउट सोर्सिंग कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिससे कर्मचारी के रूप में उनके हितों को व्यापक रूप से अनदेखा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उचित स्वास्थ व्यवस्था व आवास के अभाव में नगर निकाय के सफाई कर्मचारी बहुत ही कठिन स्थितियों में जीने के लिये बाध्य हैं।

कर्मचारियों को विशेष स्वास्थ बीमा, पेंशन व आजीवन स्वास्थ बीमा का लाभ देने की रखी मांग

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों से जब अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव मिलने पहुंचे तो उनके सामने कर्मचारियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि नगर निगम में सफाई संविदा और आउट सोर्सिंग की व्यवस्था के तहत कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता क्रम में तुरंत उनके पूरे कार्यकाल को नियमित किया जाए। इसके साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को विशेष स्वास्थ बीमा, पेंशन व आजीवन स्वास्थ बीमा का लाभ देते हुए ठेका प्रथा को शीघ्र अति शीघ्र खत्म कर नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जाए।

Tags:    

Similar News