UP MLC Election 2022: यूपी में MLC का चुनाव टला, विधानसभा चुनाव के बाद जारी होगी अधिसूचना

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव को आगे बढ़ा दिया गया है। यूपी की 36 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव होने हैं। 10 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद 15 मार्च को अब एमएलसी चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।;

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-06 20:05 IST

MLC Election 2022। (Social Media) 

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव (UP Election 2022) को आगे बढ़ा दिया गया है। विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव एक समय में होने से राजनीतिक दलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने अब विधान परिषद के चुनाव की तारीख को आगे कर दिया है। यूपी (UP) की 36 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं। 10 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद 15 मार्च को अब एमएलसी चुनाव (MLC Election) की अधिसूचना जारी की जाएगी।

दो चरण होंगे एमएलसी चुनाव

22 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन होगा और 25 मार्च को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है। 9 अप्रैल को 36 सीटों के लिए मतदान होगा और 12 अप्रैल को एमएलसी चुनाव (MLC Election 2022) के नतीजे आएंगे। पहले ये चुनाव दो चरण 3 और 7 मार्च को होने थे और इसके बाद 12 मार्च को इसका रिजल्ट घोषित किया जाना था। लेकिन यूपी में 7 चरण में हो रहे विधानसभा के चुनाव की वजह से राजनीतिक दलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब चुनाव आयोग ने विधान परिषद के चुनाव को आगे बढ़ाकर उन्हें राहत दी है।


इन 36 सीटों पर होना है मतदान

मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर और मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हैं। मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से दो सदस्य और शेष निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक सदस्य निर्वाचित होने हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News