Raebareli News: बैंक अधिकारी की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने बैंक अधिकार की हत्या के मामले में पुलिस ने भाड़े के दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।;

Report :  Narendra Singh
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-20 21:28 IST

Raebareli News : बैंक अधिकारी की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटर गिरफ्तार 

Raebareli crime News :  11 जनवरी को मिल एरिया थाना इलाके में बैंक अधिकारी की हत्या की गुत्थी से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने भाड़े के दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने हत्या का कारण आरोपी नगीना सिंह के द्वारा ज़मीन दिलाने के नाम पर पैसे हड़पना बताया है। 

पुलिस ने बताया कि नगीना सिंह ने बैंक अधिकारी जय प्रकाश पाल को लखनऊ में प्लाट दिलाने के नाम पर मोटी रकम ली थी। प्लाट न दिलाने के चलते जय प्रकाश पाल अपने पैसे वापस मांग रहा था। नगीना ने पैसे वापस न देने पड़ें इसलिए भाड़े के शूटरों से उसकी हत्या करवा दी।


पुलिस के मुताबिक सीओ सदर के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस की आठ टीमों ने इस पर काम करना शुरू किया। आस पास के लगभग डेढ़ सौ सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई। आरोपी नगीना और मृतक जय प्रकाश पाल के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी। इन्ही के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भाड़े के दोनों शूटर आकाश सिंह और दयाराम को गिरफ्तार कर लिया है।

25 हज़ार का ईनाम घोषित

मामले में अभी भी मुख्य आरोपी नगीना सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने अपनी छवि बचाये रखने के लिए फिलहाल नगीना सिंह पर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी की धड़पकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हाई प्रोफाइल मर्डर केस में मुख्य आरोपी तक नही पहुंच पाई पुलिस

बैंक अधिकारी जयपकाश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने आठ टीमें बनाई और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बावजूद इसके पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल रही है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि मुख्य आरोपी ने अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है जिसकी वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।

दस दिन पहले हुई थी बैंक अधिकारी की हत्या

11 जनवरी को बैंक अधिकारी जयप्रकाश पालकी शाम 8:30 बजे के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के भवानी नगर देहली सुजानपुर गांव निवासी जयप्रकाश पाल बैंक ऑफ बड़ौदा की डीह शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात थे।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News