Raebareli News: ऊंचाहार में धान खरीद केंद्र पर एंटी करप्शन टीम की छापेमारी, गोदाम प्रभारी को किसान से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Raebareli: जिले के ऊंचाहार में धान खरीद केंद्र पर एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान गोदाम प्रभारी को किसान से घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। जगतपुर कोतवाली में सुनील कुमार मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Report :  Narendra Singh
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-30 22:50 IST

Raebareli News: ऊंचाहार में धान खरीद केंद्र पर एंटी करप्शन टीम की छापेमारी

Raebareli: जिले के ऊंचाहार में धान खरीद केंद्र (Paddy Purchase Center) पर एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान गोदाम प्रभारी को किसान से घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। जगतपुर कोतवाली (Jagatpur Kotwali) में सुनील कुमार मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

एडीएम अमित कुमार (ADM Amit Kumar) ने बताया कि मामला संज्ञान में है नियमानुसार उचित करवाई की जा रही है। ऊंचाहार के डिग्री कालेज के पास पीसीएफ का धान खरीद केंद्र (Paddy Purchase Center) है।


एंटी करप्शन की टीम ने केंद्र पर मारा छापा

बताते हैं कि केंद्र पर किसानों से धान खरीद में अवैध वसूली की जा रही थी। लगातार बिना कमीशन धान न तौलने की शिकायतें मिलने के बाद गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम (Anti Corruption Team) ने केंद्र पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने केंद्र प्रभारी सुनील कुमार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। छापेमारी से वहां मौजूद बिचौलियों में भगदड़ मच गई।


भ्रष्टाचार का मामला किया दर्ज

टीम ने केंद्र प्रभारी को गाड़ी में बैठाया और कोतवाली को सूचना दी। पूरे गुरुदयाल मजरे पुरवारा गांव निवासी मोहनलाल ने धान खरीद केंद्र पर घूसखोरी की शिकायत की थी। बाद में टीम उसे लेकर जगतपुर थाने पहुंची, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया। जगतपुर कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी (Jagatpur Kotwali incharge Ashutosh Tripathi) ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। केंद्र प्रभारी के खिलाफ एक किसान ने घूस लेने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर टीम ने छापा मारा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News