Raebareli News: क्रेडिट सोसायटी का चुनाव, शिक्षकों की मौज, बच्चों की पढ़ाई चौपट
Raebareli News:बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों कर्मचारियों की क्रेडिट सोसायटी (credit society) जो कि शिक्षकों कर्मचारियों को लोन देने का काम करती है। सोसाइटी चुनाव के लिए अवकाश पर शिक्षक भ्रमित हैं।;
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली (District Raebareli) में शिक्षक असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं। मामला यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों कर्मचारियों की क्रेडिट सोसायटी (credit society) जो कि शिक्षकों कर्मचारियों को लोन देने का काम करती है। सोसाइटी का चुनाव 15 नवंबर दिन सोमवार को निर्धारित है। ऐसे में मतदान करने के लिए शिक्षको को अवकाश के लिए व्हाट्सएप पर एक पत्र जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रायबरेली का वायरल है जोकि सोसाइटी चुनाव के निर्वाचन अधिकारी भी हैं।
बात दें कि निर्वाचन अधिकारी की ओर से पत्र लिखा गया है जिसमे बीएसए (BSA) रायबरेली से सोसाइटी चुनाव में शिक्षकों को विशेष अवकाश देने की बात लिखी है। निर्वाचन अधिकारी (election officer) के सोसाइटी चुनाव में अवकाश वाले पत्र में नीचे बीएसए साहब ने बीईओ को संबोधित दो लाइन की नोट लिखी है। उपरोक्त के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करें किंतु विद्यालय कदापि बंद न हो।
शिक्षकों में भ्रम की स्थिति
बीएसए साहब का बिना पत्रांक और बिना दिनांक का पत्र वायरल हो रहा है। शिक्षक नेता अपनी जीत स्वरूप सभी ग्रुप में वायरल कर छुट्टी करवा देने का श्रेय भी ले रहे हैं। शिक्षकों में भ्रम की स्थिति है की कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है और न ही कोई पत्रांक और दिनांक लिखा है। सोसाइटी चुनाव में वोट डालने के लिए शिक्षक 15 नवंबर दिन सोमवार को विद्यालय से निकलकर वोट डाले या न डालें।
शिक्षकों को शिक्षण कार्य से विरत कर वोट डलवाना उचित नहीं
शिक्षकों को यह भी कहना है कि पूर्व में शिक्षक संघो के प्रयास के बावजूद भगवान परशुराम जयंती का अवकाश नहीं हुआ और पितृ विसर्जन का भी अवकाश नहीं हो सका था। शिक्षक भ्रमित है (the teacher is confused) की सोसाइटी का चुनाव क्या रविवार के दिन या किसी अवकाश वाले दिन नहीं हो सकता था सोमवार को शिक्षण दिवस है विद्यालय खुला है ऐसे में सोमवार को शिक्षकों को शिक्षण कार्य से विरत कर वोट डलवाना बीएसए व बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न उठाता है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021