Sitapur News: सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 और 20 हजार के चार शातिर इनामी गिरफ्तार

सीतापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 20 हजार और 15 हजार के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Report :  Sami Ahmed
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-24 20:01 IST

गिरफ्तार शातिर इनामी 

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीतापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 20 हजार का एक व 15-15 हजार के तीन इनामिया सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह सभी अभियुक्त अवैध शराब, चोरी, नकबजनी आदि जैसे अपराधों में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर इन चार शातिर इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा करीब 3 माह से वांछित चल रहे 20 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त सोनी पुत्र धर्मेन्द्र निवासी भण्डिया थाना सिधौली को महमूदाबाद चौराहा के पास से गिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जो अपने आर्थिक एवम भौतिक लाभ के लिए चोरी, नकबजनी जैसे अपराध कारित करता है। अभियुक्त करीब तीन माह से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।


वहीं लहरपुर पुलिस टीम के द्वारा करीब 1 माह से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15-15 हजार की दो इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कमलेश,खगेश्वर उर्फ खगेसुर को सूरजकुंड मंदिर तिराहा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अवैध शराब बनाने व बेचने का काम करते हैं। यह दोनों शातिर अभियुक्त करीब 1 माह से पुलिस पकड़ से दूर थे। इनकी तलाश के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही थी । जिसके बाद आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और दोनों ही इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


वहीं रामपुर कला थाना पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसमें पुलिस ने 1 माह से फरार चल रहे थे 15000 रुपये के इनामिया अभियुक्त सर्वजीत बटील उर्फ सर्वजीत पुत्र छोटेलाल निवासी मोहाला थाना सदरपुर को ग्राम सरैया के पास से गिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो चोरी व नकबजनी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता था ।अभियुक्त सर्वजीत पिछले 1 माह से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह द्वारा अभियुक्त पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। 

Tags:    

Similar News