कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी मुस्तैद, किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

इस  दौरान जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई तथा चिकित्सकों द्वारा वार्डों में भ्रमण करने व भोजन उपलब्ध कराने के समय तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन आदि के स्थिति का अवलोकन किया।

Update: 2020-09-10 14:02 GMT
इस  दौरान जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई तथा चिकित्सकों द्वारा वार्डों में भ्रमण करने व भोजन उपलब्ध कराने के समय तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन आदि के स्थिति का अवलोकन किया।

अयोध्या राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का आकस्मिक निरीक्षण। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई तथा चिकित्सकों द्वारा वार्डों में भ्रमण करने व भोजन उपलब्ध कराने के समय तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुपालन आदि के स्थिति का अवलोकन किया।

 

यह पढ़ें...Gold Silver में उछाल: लगातार दामों में हुई वृद्धि, इतने रुपये हुए महंगे

 

 

सोशल मीडिया से

चिकित्सा सुविधाएं प्रदान

जिलाधिकारी ने प्राचार्य प्रो विजय कुमार को सभी वार्डों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ भर्ती मरीजों को गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध कराने व चिकित्सकों के भ्रमण के समय की स्थित को स्वयं भी चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का अक्षरशः अनुपालन करते हुए चिकित्सकों द्वारा सभी वार्डों भ्रमण कर प्रत्येक मरीज का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता में तेजी से सुधार लाने हेतु च्यवनप्राश व गिलोय बटी भी चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को उपलब्ध कराते रहना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह पढ़ें...भारत इतना शक्तिशाली: चीन-पाक को दहलाने की रखता ताकत, ऐसा है डिफेंस सिस्टम

 

सोशल मीडिया से

संक्रमण से बचाव

जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत वार्ड के अंदर तीमारदारों को न रहने दिया जाए, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्स/चिकित्सा स्टॉप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मरीज को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कोई आवश्यकता पड़ने पर ही तीमारदार को फोन करके बुलाया जाए तथा सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए ही वार्ड में प्रवेश की अनुमति दी जाए। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार व सी. एम. एस. डॉ ए के सिंह व अन्य चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित

रिपोर्टर नाथ बख्श सिंह

Tags:    

Similar News