Ayodhya News: अयोध्या जमीन घोटाले की सच्चाई जानने में जुटा संघ, मुंबई में हुई बैठक में ट्रस्ट से पूछे सवाल

Ayodhya News: अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोपों के बाद यह मामला इन दिनों सियासी रूप से काफी गरमाया हुआ है।;

Report :  Anshuman Tiwari
Published By :  Shweta
Update:2021-06-25 13:06 IST

कॉन्सेप्ट फोटो सोशल मीडिया

Ayodhya News: अयोध्या में जमीन घोटाले के आरोपों के बाद यह मामला इन दिनों सियासी रूप से काफी गरमाया हुआ है। अयोध्या में जमीन खरीद के मामलों में ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। पिछले दिनों संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने भी अयोध्या का दौरा किया था और इन जमीन सौदों को लेकर ट्रस्ट से सच्चाई जानने की कोशिश की थी।

इसी सिलसिले में गुरुवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जानकारों के मुताबिक इस बैठक में संघ की ओर से अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर ट्रस्ट का पक्ष जानने की कोशिश की गई।

जानकार सूत्रों के मुताबिक मुंबई में विले पार्ले स्थित संन्यास आश्रम में संघ और ट्रस्ट के पदाधिकारियों की यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में भैया जी जोशी समेत संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। ट्रस्ट की ओर से महामंत्री चंपत राय, कोषाध्यक्ष मानते गोविंद देव गिरी जी महाराज और सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जमीन खरीद को लेकर लगाए जा रहे आरोपों की सच्चाई जानने की कोशिश की गई। बैठक में संघ की ओर से ट्रस्ट पदाधिकारियों से कई सवालों का जवाब भी मांगा गया। सूत्रों के मुताबिक जमीन घोटाले के आरोपों के संबंध में चंपत राय और ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने संघ नेताओं के समक्ष अपना पक्ष रखा। बैठक में जमीन घोटाले का आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने पर भी चर्चा की गई।

अयोध्या के विकास पर भी हुई चर्चा

जानकारों के मुताबिक पिछले दिनों संघ पदाधिकारी डॉ कृष्ण गोपाल के अयोध्या दौरे के बाद इस बैठक के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को तलब किया गया था। बैठक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से मंदिर निर्माण के काम में अभी तक हुई प्रगति का पूरा ब्योरा रखा गया। अयोध्या में विकास के लिए बनाई गई योजनाओं का खाका भी इस बैठक में पेश किया गया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में अब जमीन सौदों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात पर भी जोर दिया गया।

कॉन्सेप्ट फोटो ( सोशल मीडिया)

जमीन खरीद में भ्रष्टाचार का मामला गरमाया

अयोध्या में जमीनों की खरीद में भ्रष्टाचार का मामला इन दिनों सियासी रूप से काफी गरमाया हुआ है। सबसे पहले सपा नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने जमीन की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को घेरते हुए कहा था कि दो करोड़ में खरीदी गई जमीन की 10 मिनट के अंदर ही साढ़े 18 करोड़ में रजिस्ट्री कर दी गई। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की थी। पवन पांडे के आरोपों के बाद राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने भी जमीन खरीद में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों को घेरा था।

शंकराचार्य ने भी उठाए थे सवाल

इन आरोपों के बाद शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्टी अनिल मिश्र को हटाने की मांग की थी। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। हालांकि ट्रस्ट की ओर से पेश की गई सफाई में इन सभी आरोपों को खारिज किया गया है। भाजपा भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों के बचाव में उतर आई है मगर यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अयोध्या पर पीएम की बैठक आज

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज बड़े अफसरों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री को अयोध्या के विजन डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी जाएगी। यह विजन डॉक्यूमेंट आगामी 30 सालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के अन्य वरिष्ठ अफसर भी हिस्सा लेंगे। बैठक में पीएम मोदी अयोध्या के विकास के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। अयोध्या के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाएं तैयार की गई हैं। जानकारों के मुताबिक इस बैठक प्रधानमंत्री को योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News