अयोध्या: नेताजी की जयंती पर निकाला सुभाष चंद्र बोस सम्मान मार्च, लोगों ने किया नमन
अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नगर निगम स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
अयोध्या: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म दिवस शहर में शान से निकला नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान मार्च। सम्मान मार्च में सांसद लल्लू सिंह, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व राम वल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास भी हुए शामिल।
सुभाष चंद्र बोस सम्मान मार्च
चौक से निकलकर सिविल लाइन तक गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान मार्च। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को राष्ट्रपुरुष घोषित करने की मांग। सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार मंच ने सरकार द्वारा पराक्रम दिवस मनाए जाने का किया स्वागत। गुमनामी बाबा के रूप में भी माने जाते हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस। जीवन के अपने अंतिम क्षण बिताए हैं फैजाबाद शहर के राम भवन में। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित पाए गए सामान रखे गए हैं म्यूजियम में। कुछ अभी भी रखे हैं कोषागार में।
यह पढ़ें....निधि समर्पण अभियान: राम मंदिर निर्माण के लिए इन लोगों ने दिए 7 लाख रुपये
सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया
अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नगर निगम स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । वक्ताओं ने बताया कि जनपद मैनपुरी के बेवर कस्बे में नेता जी के जन्म दिन से प्रारंभ होकर लगातार 19 दिनों तक होने वाले शहीद मेले को रोक दिया गया, यह मेला गत 49 वर्षों से चल रहा है। मेले की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी का. जगदीश नारायण त्रिपाठी ने किया था।
यह पढ़ें....खेलप्रेमियों को मिली ‘नोएडा इनडोर स्टेडियम’ की सौगात, CM योगी ने किया लोकार्पण
नेताजी जयंती समारोह धूम धाम से मना
बार एसोसिएशन फैजाबाद में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया। समारोह में अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी, मंत्री धनुष जी,कोषाध्यक्ष विजय द्विवेदी,एक्सयूकेटिव सदस्यजितेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश यादव,पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंहवअधिवक्ता विपिन मिश्र,सुशील पाण्डेयरमेश तिवारी "सिप्पू", आलोक पाठक विश्वदीपक तिवारी, प्रशांत तिवारी आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर नाथ बख्श सिंह