राम लला के आने की खुशी में झूमा पूरा बॉलीवुड, राम मंदिर परिसर में ली सभी ने सेल्फी
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़े-बड़े सेलेब्स ने शिरकत की है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सभी बॉलीवुड सेलेब्स सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।;
Ram Mandir Pran Pratishtha: इस वक्त सिनेमाई जगत की तमाम बड़ी शख्सियतें अयोध्या में मौजूद है, जिनमें कंगना रनौत, सोनू निगम, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, राम चरण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। सोशल मीडिया पर सभी की तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही है। इस बीच एक और तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई है, जिसमें सभी बॉलीवुड सेलेब्स राम मंदिर परिसर में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स राम मंदिर परिसर में ली सेल्फी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, माधुरी दिक्षित, राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सभी के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है।
ये सेलेब्स प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल
बता दें कि शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता नहीं दिया गया था और शायद इसी कारण ये सेलेब्स इस पावन अवसर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को इस खास दिन की बधाई दी थी।
अयोध्या में लगा फिल्मी सितारों का तांता
सिनेमाई जगत से अब तक रजनीकांत, धनुष, पवन कल्याण,अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, अनु मलिक, सिंगर शंकर महादेवन, शेफाली शाह, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम, राम दिर, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, अजय देवगन, दीपिका चिखलिया, हेमा मालिनी, जूनियर एनटीआर, मोहनलाल, मनोज मुंतशिर और एस.एस राजामौली समेत कई स्टार्स अयोध्या में मौजूद हैं।