Cm Yogi in Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी में रामलला के दर्शन कर की पूजा-अर्चना

Cm Yogi in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी कि शनिवार (19 अगस्त) को रामनगरी अयोध्या दौरे पर हैं।

Update:2023-08-19 07:42 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ( सोशल मीडिया)

Cm Yogi in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी कि शनिवार (19 अगस्त) को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी रामकथा पार्क हेलीपैड से रामचंद्र परमहंस दास की समाधि स्थल पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। परमहंसदास की समाधि स्थल से सीएम योगी सीधी रामजन्मभूमि पहुंचे। सीएम योगी ने इस दौरान हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर का काम देखा।

तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी रामकथा पार्क के निकट हेलीपैड पर सुबह 11 बजे उतरा। इसके बाद सीएम योगी मंदिर आंदोलन के नायक महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल पहुंचे उन्हे नमन कर पुष्पांजिल अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया और मंदिर निर्माण की प्रगति की अवलोकन किया। तत्पश्चात सीएम योगी हनुमानगढ़ी में जाकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद दिगंबर अखाड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां स्मृति शेष परमहंस महाराज की 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

सीएम योगी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य देखा

रामलला की पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य देखने पहुंचे। राम मंदिर के निर्माण में लगे अधिकारियों ने उन्हें मंदिर निर्माण कार्य की एक-एक बारीकी से रुबरू कराया, सीएम योगी ने भी बड़े ध्यान से पूरे काम को देखा

परमहंस महाराज की श्रद्धांजलि सभा में हर साल शामिल होतें हैं सीएम

बता दें कि राम मंदिर आंदोलन की कानूनी लड़ाई परमहंस महाराज 1949 से लड़ते रहे। 31 जुलाई 2003 को उनका निधन हो गया था। परमहंस महाराज के अंतिम संस्कार में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी सहित कई केंद्रीय मंत्री और आरएसएस प्रमुख सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। वहीं, सीएम योगी प्रत्येक साल परमहंस महाराज की पुण्यतिथि पर यहां आकर उन्हे नमन करते हैं।

Tags:    

Similar News