Lakshman Path : अयोध्या में 200 करोड़ से बनेगा लक्ष्मण पथ, गुप्तारघाट से राजघाट तक यह 12 किमी लंबा फोरलेन होगा

Lakshman Path : करीब 12 किलोमीटर लंबा यह पथ उदया हरिश्चंद्र घाट तटबंध के समानांतर प्रस्तावित है। तटबंध की चौड़ाई पहले छह मीटर थी, जिसे अब एक मीटर और बढ़ाकर सात मीटर कर दिया गया है।

Update:2023-11-15 20:50 IST

Ayodhya News (Pic: Social Media)

Lakshman Path : रामनगरी अयोध्या में 200 करोड़ की लागत से लक्ष्मण पथ का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जल्द ही इसे शासन से स्वीकृत मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद अयोध्या धाम से गुप्तार घाट की दूरी न केवल कम होगी बल्कि पर्यटक और संत अनावश्यक भीड़ से बचकर एक दूसरी जगह आसानी से आ जा सकेंगे।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। जनवरी 2024 में रामलला अपने मंदिर में विराजमान भी हो जाएंगे। इन सब के बीच राम नगरी अयोध्या की कनेक्टिविटी पर भी फोकस किया जा रहा है। कनेक्टिविटी को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। श्रीराम की नगरी में अलग-अलग पथों के जरिये फोर लेन कनेक्टिविटी प्रदान की जा रही है। अब इसमें एक नया नाम लक्ष्मण पथ का जुड़ने जा रहा है। इसका निर्माण 200 करोड़ की लागत से होगा।

पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है

अयोध्या में राम पथ का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके बाद जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्मपथ के बाद अब लक्ष्मण पथ का निर्माण भी यूपी की योगी सरकार कराने की तैयारी में जुट गई है। भगवान श्रीराम के छोटे भाई और शेषावतार लक्ष्मण जी के नाम पर बनने वाले इस नये वैकल्पिक मार्ग निर्माण की भी पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। डीएम नीतीश कुमार के अनुसार लक्ष्मण पथ गुप्तारघाट से राजघाट तक बनाया जाएगा। यह पथ फोरलेन होगा।

इस वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है 

इस पथ के निर्माण के लिए नामित कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की निर्माण इकाई द्वितीय के अधिशासी अभियंता एसपी भारती ने बताया कि करीब 12 किलोमीटर लंबा यह पथ उदया हरिश्चंद्र घाट तटबंध के समानांतर प्रस्तावित है। तटबंध की चौड़ाई पहले छह मीटर थी, जिसे अब एक मीटर और बढ़ाकर सात मीटर कर दिया गया है। इधर, लक्ष्मण पथ की चौड़ाई 18 मीटर तय की गई है। अधिशासी अभियंता के अनुसार लगभग दो सौ करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है। शासन से स्वीकृति मिलते ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News