Ayodhya News: नगर निगम की बैठक में खींचा गया विकास का खाका, जानिए राम की नगरी में क्या आएंगे बदलाव
Ayodhya News: नगर निगम अयोध्या की प्रथम बैठक मेयर गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने नगर निगम के चौतरफा का संकल्प दोहराया।
Ayodhya News: नगर निगम अयोध्या की प्रथम बैठक मेयर गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने नगर निगम के चौतरफा का संकल्प दोहराया।
सभी पार्षदों ने लिया बैठक में हिस्सा
बैठक में विशिष्ट अतिथि सांसद लल्लू सिंह, निगम के उपाध्यक्ष सभापति जय नारायण सिंह, पार्षद सिविल लाइन प्रोफेसर केएम सिंह, प्रतिनिधि हरिओम पांडे एमएलसी के साथ नगर निगम के सभी 60 वार्डों के पार्षद, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह, तीनों अपर नगर आयुक्त रमेश गुप्ता सहित सभी नगर निगम के कर्मचारियों मौजूद थे। सांसद लल्लू सिंह ने नगर निगम को सुचारू और जन आकांक्षाओं के अनुरूप चलने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जिसे हर्षद ध्वनि से पारित किया गया।
303 करोड़ का बजट पास
मुख्य वक्ता बृजेंद्र सिंह संतोष सिंह, अनिल सिंह, जय नारायण सिंह आदि पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में बजट पास करने पर पार्षदों की समस्या सुनकर हल करने के बाद ही निर्णय लेने की बात रखी। जिसमें प्रमुख रूप से 60 वार्डों के पार्षदों की सहमति के आधार पर उनके क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्य, टैक्स संबंधी कार्रवाई संपादित करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। जिस पर बैठक में सहमति जताई गई। इसके बाद नगर निगम की बैठक में 303 करोड़ का बजट पास किया गया। जिसमें 58 करोड़ रुपए नगर निगम अयोध्या के लाभ का बजट है।
पार्षदों के प्रस्ताव जिसमें जिसमें नगर निगम की परीसंपत्तियों को सुरक्षित करने, अवैध कब्जे से मुक्त करने की मांग रखी गई। जिसपर सहमति जताई गई। सभी पार्षदों ने जोर दिया कि मकान के हवाई सर्वे के आधार पर टैक्स को दोबारा कमेटी बनाकर संबंधित क्षेत्र के पार्षद के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारियों की टीम के साथ कराने पर स्वीकृत किया जाए। पार्षदों के द्वारा आए विशिष्ट व्यक्तियों राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से पुरस्कृत विशिष्टजनों के साथ शहीद सैनिकों, पुस्तकालय एवं सार्वजनिक ऐसी संस्थाएं जो जनहित में कार्य कर रही हैं, के टैक्स में छूट देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।
Ayodhya News: सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से मजबूती के लिए अभियान चलेगा
Ayodhya News: जिला सरकारी बैंक अयोध्या आंबेडकरनगर के किसान सभागार में दोनों जिलों की सहकारी समितियों के सचिव पदाधिकारियां की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समितियों की सदस्यता अभियान को गति देने उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सार्थक प्रयास करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक जिला सहकारी बैंक के दूसरी बार सभापति चुने गये धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें में कृष्ण कुमार पांडे एवं लखनऊ से आए वरिष्ठ पदाधिकारी ने भाग लिया।