Milkipur By Election Voting Live: दिल्ली से ज्यादा मिल्कीपुर में वोटिंग प्रतिशत, 3 बजे तक 57.13 फ़ीसदी पड़े वोट, क्या बदल जाएंगे सियासी समीकरण?

Newstrack :  Network
Update:2025-02-05 15:34 IST
Live Updates - Page 3
2025-02-05 03:02 GMT

सांसद अवधेश प्रसाद ने की पूजा-अर्चना

Milkipur By Election Voting Live: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने घर पर मतदान से पहले पूजा अर्चना की। 



2025-02-05 02:44 GMT

कौन किस से लड़ रहा चुनाव

Milkipur By Election Voting Live: अजीत प्रसाद (सपा) साइकिल, चन्द्रभानु पासवान (भाजपा) कमल, राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) ऑटो रिक्शा, सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट)) आरी, संतोष कुमार सूरज चौधरी (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली, निर्दलीय अरविंद कुमार हाथ गाड़ी, कंचनलता द्वार घंटी, भोलानाथ (कांग्रेस बागी) अंगूठी, वेद प्रकाश फुटबॉल खिलाड़ी और संजय पासी कैमरा चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे हैं।

2025-02-05 02:32 GMT

मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए- अखिलेश यादव

Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव के बीच ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सावधानी से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक़ को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी!


2025-02-05 02:27 GMT

बूथ एजेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया- सपा

Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि बूथ संख्या 2, 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया गया। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है। इसके साथ ही निष्पक्ष वाटिंग की मांग की गई है। 

2025-02-05 02:25 GMT

सपा और बीजेपी की सीधे टक्कर

Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से चन्द्रभानु पासवान चुनाव लड़ रहे हैं वहीं सपा ने अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। 

2025-02-05 02:13 GMT

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

Milkipur By Election Voting Live: मतदान तो शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए 14 कंपनी सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। 09 टीम उड़न दस्ता, 09 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 06 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं, सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान हो रहा है। 

2025-02-05 02:08 GMT

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान

Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर में मतदान शुरू हो गया है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद और भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है।

Tags:    

Similar News