Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: आज यानी रविवार 21 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का छठा दिन है। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित आज भी कई विशेष अनुष्ठान होंगे। उनकी मूर्ति को आज 114 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। इसके अलावा आज रामलला के मंडप की भी पूजा होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि रविवार को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद परिक्रमा, शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती होगी। इससे पहले शनिवार को मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुए। प्रातः भगवान् का शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ। मन्दिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई। 81 कलशों से प्रासाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। प्रासाद अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास भी दिव्य हुआ। सायं पूजन एवं आरती हुई।https://t.co/B0NW38yAWm— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 21, 2024 शुक्रवार को गर्भगृह में रखी गई थी प्रतिमाशुक्रवार 19 जनवरी को श्रीरामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया था। गुरूवार 18 जनवरी को घूंघट से ढकी हुई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई थी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भगवान की आंखें कपड़े के एक टुकड़े के पीछे छिपी हुई हैं, क्योंकि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रकट नहीं किया जा सकता है। उन्होंने खुली आंखों वाली मूर्ति की कई कथित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नाराजगी जाहिर की और इसके खिलाफ जांच की मांग की है। बताते चलें कि यह मूर्ति मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरूण योगीराज ने बनाई है। नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सात दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान 16 जनवरी से जारी है, जो कि कल यानी सोमवार 22 जनवरी को समाप्त होगा। न्यूजट्रैक पर देखिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नव, भव्य और दिव्य राममंदिर के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी पल-पल की खबरें।