Ayodhya Ram Mandir: जगमगाएगी रामनगरी, पूरे शहर में 3652 लगेंगे डिजाइनर पोल

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी की सड़कों पर 3652 डेकोरेटिव पोल लगाए जाएंगे। करीब 72 करोड़ की इस प्रस्ताव योजना को शासन से स्वीकृति मिल गई।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-10-18 08:38 IST

जगमगाएगी रामनगरी (सोशल मीडिया)

Ayodhya Ram Mandir: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ हो रहा है। मंदिर के प्रथम तल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसकी कल ही यानी कि मंगलवार को तस्वीरें जारी की गई थी। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी तय हो गई है। इस बीच जानकारी मिल रही है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामनगरी को चकाचौंथ या फिर ये कहें कि जगमगाने की तैयारी की जा रही है। रामनगरी की सड़कों पर 3652 डेकोरेटिव पोल लगाए जाएंगे। करीब 72 करोड़ की इस प्रस्ताव योजना को शासन से स्वीकृति मिल गई। टेंडर भी जारी किया जा चुका है। जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

9 वार्डों में लगेंगे 3652 डेकोरेटिव पोल

जानकारी के मुताबिक रामनगरी अयोध्या के सभी नौ वार्डों में 3652 डेकोरेटिव पोल लगाए जाएंगे, जिनकी रोशनी से रामनगरी जगमगाएगी। डेकोरेटिव पोल लगाने के लिए शासन ने नगर निगम के ओर से भेज गए 72 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय के मुताबिक शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय ने बताया कि, अभी डेकोरेटिव पोल की डिजाइन पर सोच विचार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि तीन डिजाइनें चयनित की गई हैं, जिसमें से एक को फाइनल करना हैं। उन्होने कहा कि डेकोरिटिव पोल कुछ ऐसे लगाए जाएंगे, जो देखते ही लोगों अपनी ओर आकर्षित कर लें। उन्होने कहा कि डेकोरेटिव पोल को ब्लैक और गोल्डेन रंग में रखने की योजना है।

पुरानी एलडईडी लाइटें हटाई जाएंगी

अयोध्या के सभी वार्डों में लगी पुरानी एलईडी लाइटों को हटा दिया जाएगा। अयोध्या में नगर निगम की ओर करीब पांच साल पहले 587 एलईडी लाइटें लगाई गई थीं। अब सभी लाइटों को हटा दिया जाएगा। एक ही डिजाइन के डेकोरेटिव पोल पूरी रामनगरी में लगाए जाएंगे।  

Tags:    

Similar News