हाईकोर्ट में पेश हुए आजम खान, कहा- 'I Am Sorry', वकील ने कोर्ट को पूरी बात नहीं बताई
इलाहाबाद: हाईकोर्ट में बुधवार (8 मार्च) को समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में वरिष्ठ मंत्री आजम खान पेश हुए और अब तक अदालत में पेश नहीं होने पर माफी भी मांगी।
आजम खान न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और आरएन मिश्र की अदालत में हाजिर हुए। उन्होंने कहा, 'आई एम सॉरी।' उन्होंने कहा, उनके वकील ने मेरे नहीं आने के बारे में समुचित कारण अदालत को नहीं बताया था।
वकील ने नहीं दी पूरी जानकारी
दरअसल, चुनाव में सीएम अखिलेश यादव के बाद पार्टी के मुख्य प्रचारक वो ही थे। उन्हें जगह-जगह प्रचार के लिए जाना पड़ रहा था, लेकिन उनके वकील ने अदालत को ये बात नहीं बताई जिसका उन्हें दुख है।
कुछ लोग पाकिस्तान भेजने पर तुले
आजम खान और न्यायमूर्ति की सीधी बात भी हुई। उन्होंने कहा, मैं एक जिम्मेवार व्यक्ति हूं लेकिन कुछ लोग लगातार उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं, जो दुखद है।' अदालत ने उन्हें 21 मार्च को अपना जवाब देने को कहा है।