ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार देने पर बोले आजम- ऐसे मामले में बहस नहीं होती
ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री आजम खान ने अपनी प्रतिक्रया दी है। आजम खान ने आस्था का हवाला देते हुए ट्रिपल तलाक पर हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया है।;
रामपुर: इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार देने पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अपनी प्रतिक्रया दी है। आजम खान ने आस्था का हवाला देते हुए ट्रिपल तलाक पर हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया है। आजम ने कहा कि ऐसे मामले में बहस नहीं होती। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्थाएं धर्मो से जुड़ी होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब 6 दिसंबर, 1992 की घटना पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा। उस वक्त देश कहां था ? बता दें कि 6 दिसंबर, 1992 को ही यूपी के अयोध्या में बाबरी विध्वंस हुआ था।
यह भी पढ़ें ... HC ने तीन तलाक को बताया असंवैधानिक, कहा-संविधान से ऊपर नहीं पर्सनल लॉ बोर्ड
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ट्रिपल तलाक पर क्या कहा ?
-तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन है।
-कोई भी पर्सनल लॉ बोर्ड संविधान से ऊपर नहीं हो सकता।
-कुरान में कहा गया है कि जब सुलह के सभी रास्ते बंद हो जाएं तभी तलाक दिया जा सकता है।
-लेकिन धर्म गुरुओं ने इसकी गलत व्याख्या की है।
बुलंदशहर गैंगरेप मामले में विवादित बयान देने पर क्या बोले आजम ?
-बुलंदशहर गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आजम खान की माफ़ी को खारिज करने पर आजम खान ने कहा कि हम खता करें तो माफी मांगें। वैसे जो कहो वो चाहें मांग लें।
-बता दें कि बुधवार को बुलंदशहर गैंगरेप मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आजम से कहा कि ‘वह इस मामले में दोबारा हलफनामा दायर करें और बिना शर्त माफी मांगें।’
यह भी पढ़ें ... बुलंदशहर गैंगरेप विवादित टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की माफी को किया नामंजूर
क्या कहा था आजम खान ने ?
-आजम खान ने कहा था कि बुलंदशहर गैंगरेप की घटना राजनीतिक साजिश लगती है।
-यूपी में सत्ता पाने के लिए बेचैन विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए किसी हद तक गिर सकते हैं।
-उन्होंने जांच पर जोर दिया था कि कहीं पूरा मामला विपक्षी तत्व ने सरकार को बदनाम करने के लिए तो नहीं पैदा किया।
-आजम ने कहा था कि मुजफ्फरनगर, कैराना और शामली हो सकता है तो यह क्यों नहीं हो सकता।