Bahraich: जान से मारने की मिली थी धमकी और आज मिल गई लाश, जानें पूरा मामला

Bahraich: रानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गूपुर के रहने वाले फूलचंद जिनकी उम्र 50 वर्ष थी। किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और जब वह बीती रात घर वापस नहीं आए।;

Update:2025-02-23 14:52 IST

bahraich news

Bahraich News: बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक किसान का शव नहर में पड़ा हुआ मिला है इस मृतक व्यक्ति के हाथ पैर बंधे हुए थे जिससे यह लग रहा है कि इस व्यक्ति की हत्या करके इसकी लाश को नहर में फेंका गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। भारी पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

दरअसल बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गूपुर के रहने वाले फूलचंद जिनकी उम्र 50 वर्ष थी। किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और जब वह बीती रात घर वापस नहीं आए। तो परिजनों ने उन्हें तलाशना चालू किया। गांव में तलाशने पर कुछ दूर पर स्थित नहर में उनकी लाश बरामद की गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है मौके पर पहुंचे अधिकारियों को मृतक किसान फूलचंद की बहू मीणा ने बताया कि बीती 7 फरवरी को फूलचंद से उनके भतीजे का विवाद हो गया था जिसमें फूलचंद को उनके भतीजे ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। और फूलचंद की हत्या करने के लिए गाड़ाबंदी भी कर रहे थे।

कल शाम को फूलचंद किसी काम से बाहर गए हुए थे लेकिन जब रात भर वह लौटकर वापस नहीं आए तो सुबह परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया तो गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगहरिया के पास स्थित नहर में फूलचंद का हाथ पर बंधा हुआ शव बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना प्रभारी रानीपुर चंद्र प्रताप सिंह को तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।

Tags:    

Similar News