Bahraich News: पिता ने बेटी की शादी के लिए बेटे से मांगी मदद तो लड़के ने कर दिया ये कांड

Bahraich News: बहराइच से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ एक पिता ने अपने बेटे से मदद मांगी तो उसने बड़ा काण्ड ही कर दिया।;

Update:2025-02-23 15:22 IST

Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपने पिता के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया वजह केवल इतनी थी की पिता अपनी बेटी की शादी के लिए बेटे से मदद की मांग कर रहा था और बेटे ने मदद की एवज में पिता को कुल्हाड़ी मार कर घायल कर दिया।

बहराइच में रिश्ते की मर्यादा तार तार होने का एक मामला सामने आया है जिसमें बुजुर्ग पिता ने रात में गुजरात के सूरत से आए बेटे से बेटी की शादी के लिए धन की मदद मांगी जिस पर कहासुनी के बाद बेटे ने पिता पर डंडे से हमला किया और जब इससे भी मन नहीं भरा तो वहां रखी कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसके चलते पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता को बचाने आई दो बेटियों को भी चोट लगी है। सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करके घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

दरअसल बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रज्जू पुत्र हनुमान प्रसाद के तीन बेटे व बेटी है। उन्होंने तीनों बेटों से पचास पचास हजार की मदद बेटी की शादी के लिए मांगी थी। उन्होंने कहा था कि डेढ़ लाख तीनो बेटे कर देंगे। तो बाकी धन वह लगाकर बेटी की धूमधाम से बढ़िया शादी कर देंगे। दो बेटों ने इसके लिए हां भी कर दी थी लेकिन तीसरा बेटा गुजरात प्रांत के सूरत में था। वह भी रात गांव पहुंचा। उसके घर आने के कुछ घंटों बाद बेटी की शादी का चर्चा चली। पिता ने सूरत से आए बेटे से पचास हजार की मदद को कहा। तो बाप बेटे में कहासुनी हुई। जो काफी बढ़ गई। नाराज बेटे ने पिता पर डंडे से हमला कर पिता को घायल कर दिया। इतना ही नही आरोप है कि कुल्हाड़ी से भी वार किया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में एंबुलेंस से उसे फखरपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

इस प्रकरण में जब राजेश कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष फखरपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में तहरीर नही आई है। पिता पुत्र का बेटी की शादी को लेकर मारपीट की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News