आजम ने नहीं मांगी माफी, कहा-मैंने तो बयान देकर उन्हें जमीन का मालिक बना दिया
बता दें कि बुधवार को डॉ. अंबेडकर पर आजम के बयान को लेकर भाजपा ने भी विरोध प्रदर्शन किया था। भाजपा ने गैर जिम्मेदार बयान देने के लिए आजम खान को कैबिनेट से हटाए जाने की भी मांग की थी। इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने आजम खान से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा था।;
लखनऊ: डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर काबीना मंत्री आजम खान के बयान का मामला फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है। विवादित बयान पर माफी मांगने की बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती की नसीहत पर समाजवादी पार्टी नेता और काबीना मंत्री आजम खान ने फिर विवादित बयान दे दिया है। कैबिनेट की बैठक ख़त्म होने के बाद आजम ने माफ़ी मांगने के बजाय कहा कि मैंने तो बयान देकर उन्हें जमीन का मालिक बना दिया।
-आजम ने भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह आयोग बनाकर हमारी जांच कर ले।
-आजम ने कहा कि भाजपा तो कभी उनकी तारीफ़ कर ही नहीं सकती।
-बता दें कि बुधवार को डॉ. अंबेडकर पर आजम के बयान को लेकर भाजपा ने भी विरोध प्रदर्शन किया था।
-भाजपा ने गैर जिम्मेदार बयान देने के लिए आजम खान को कैबिनेट से हटाए जाने की भी मांग की थी।
-आजम खान ने डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों में उठी हुई उंगली पर कहा था कि ये कहते हैं कि खाली प्लॉट हमारा है।
-बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजम खान से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की थी।
(फोटो साभार:इंडिया टुडे)