आजम बोले- मेरी बीवी ने कहा था मियां आप जो कुछ करते हो उससे मुझे डर लगता है

समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री आजम खान ने शुक्रवार को मेरठ में नवनिर्मित राजकीय इंटर कॉलेज का शुभारंभ किया। इस मौके पर आजम खान ने कहा कि मेरठ में आजादी के बाद लड़कियों के लिए उतना काम नहीं हुआ जितना होना चाहिए था। उन्होने कहा कि भगवान, अल्लाह, ईश्वर ने औरत और मर्द में नरमी, प्यार और मोहब्बत का फर्क किया है। आजम खान बोले कि मेरी बीबी ने कहा था कि मियां आप जो कुछ कभी करते हो, उससे मुझे डर लगता है। लोगों से जान का खतरा है। उन्होने कहा कि उनकी बीवी ताजून खान शिक्षित हैं और पीएचडी है।;

Update:2016-10-29 01:42 IST

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, हापुड़ रोड, मेरठ के लोकार्पण के मौके पर मौजूद आजम खान, डीएम बी चंद्रकला और अन्य

 

मेरठ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री आजम खान ने शुक्रवार को हापुड़ रोड, मेरठ में नवनिर्मित राजकीय इंटर कॉलेज का लोकार्पण किया। इस मौके पर आजम खान ने कहा कि मेरठ में आजादी के बाद लड़कियों के लिए उतना काम नहीं हुआ जितना होना चाहिए था। उन्होने कहा कि भगवान, अल्लाह, ईश्वर ने औरत और मर्द में नरमी, प्यार और मोहब्बत का फर्क किया है। आजम खान बोले कि मेरी बीबी ने कहा था कि मियां आप जो कुछ कभी करते हो, उससे मुझे डर लगता है। लोगों से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि उनकी बीवी शिक्षित और पीएचडी हैं।

यह भी पढ़ें ... आजम के सवाल पर बोले अमर सिंह- मेरे कान खराब हो गए, कुछ सुनाई नहीं देता

मुल्क को बचाना है तो अपना फैसला खुद लो

-आजम खान ने कहा कि मुल्क का माहौल बिगाड़ने वाले बहुत लोग हैं।

-लोगों को नफरत के नाम पर बार-बार ठगा जा रहा है।

-आजम खान ने कहा कि नफरत फैलाकर लोगों को बार-बार नहीं ठगा जा सकता है।

-उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों को भुलाया नहीं जा सकता है।

-मुल्क को बचाना है तो अपना फैसला खुद लेना होगा।

यह भी पढ़ें ... शाह बोले- चाचा खाएंगे, भतीजा खाएगा और बचा-खुचा आजम साफ कर जाएंगे

सूबे में कोई भी पैडल से रिक्शा चलाने वाला नहीं होगा

-आजम खान ने कहा कि वह यूपी के 2 जिलों में रिक्शा चालकों को निशुल्क ई-रिक्शा दे चुके हैं।

-अगले पांच साल में भी सपा की सरकार होगी, तो सूबे में कोई भी पैडल से रिक्शा चलाने वाला नहीं होगा।

-उन्होने अहसान का बदला अहसान से देने की बात कहते हुए अगली बार सपा सरकार बनवाने की भी बात कही।

-सपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए उन्होने नाली, सड़क, बिजली, पढ़ें बेटियां-बढें बेटियां के अलावा लोगों को रोजगार देने, शमसान और कब्रिस्तान की दीवारें बनवाने के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं और सपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें ... आजम खान बोले-दूरदर्शी लोगों को पता था कि यह दिन आएगा, एक आदमी नुकसान पहुंचाएगा

अगली स्लाइड में पढ़ें क्या था आजम खान का सपना

शहर के बीचों-बीच थी लूट की मंडी

-आजम खान ने कहा कि इंटर कॉलेज की यह जगह नर्क बनी हुई थी। इस जमीन पर ताकतवर लोगों का कब्जा था।

-यहां शहर के बीचो-बीच लूट की मंडी थी।

-मरीज मरे तो मरे, बच्चों की परीक्षा छूटे तो छूटे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता था।

-आजम खान ने कहा कि अगर फिर से सपा की सरकार आई तो यहां और ज्यादा शिक्षा के मंदिर की स्थापना की जाएगी।

-साथ ही आजम खान ने इस कॉलेज की पूरी जिमेदारी डीएम बी चंद्रकला को देते हुए समय-समय पर इस कॉलेज में आने की बात भी कही।

-इस अवसर पर डीएम के अलावा सपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्राएं और कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा।

-इस दौरान उन्होंने 18 करोड़ की 40 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

यह भी पढ़ें ... आजम खान ने अखिलेश की टीम को बताया ‘नादान’, कहा- ऐसी हरकतों से होता है दर्द

मेरा सपना बेटियों को मिले तालीम

-आजम खान ने कहा कि उनका सपना था कि यहां बेटियों को तालीम दिलाई जाए।

-उन्होंने कहा कि आज से इस कॉलेज का नाम प्रथम क्रांति राजकीय इंटर कॉलेज होगा।

-उन्होने कहा कि कभी यहां तबेला हुआ करता था, बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा था।

-अब यहां शिक्षा का मंदिर बन जाने से शिक्षा की खूशबू महकेगी।

-उन्होने कहा कि अगर दोबारा से सपा सरकार बनाओगे तो इसे डिग्री कॉलेज बनवा देने में कोई भी कोताही नहींबरतेंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

यह भी पढ़ें ... BJP नेता ने आजम खान की पत्नी-बेटी को लेकर किया विवादित ट्वीट

Tags:    

Similar News