आजम खान बोले- BJP वालों से है खतरा, पता नहीं कब कौन सी स्ट्राइक कर दें

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान रविवार को एक शादी समारोह में शिरकत करने सहारनपुर पहुंचे। इस दौरान आजम खान ने कहा कि हमें तो बहुत खतरा हो गया है। ये बीजेपी वाले पता नहीं क्या कराकर रहेंगे। कब कौन सी स्ट्राइक करा दें कुछ पता नहीं। मैं और मेरा परिवार भी चिंतित है।

Update: 2016-11-13 12:02 GMT

बच्चों को गले लगाते आजम खान

 

सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान रविवार को एक शादी समारोह में शिरकत करने सहारनपुर पहुंचे। इस दौरान आजम खान ने कहा कि हमें तो बहुत खतरा हो गया है। ये बीजेपी वाले पता नहीं क्या कराकर रहेंगे। कब कौन सी स्ट्राइक करा दें कुछ पता नहीं। मैं और मेरा परिवार भी चिंतित है।

खूब पढों और बड़ा आदमी बनो

-आजम खान ने यहां मौलाना याकूब बुलंदशहरी के बेटे की शादी में शिरकत करने से पहले पूर्व राज्यमंत्री सरफराज खान के आवास पर मीडिया से बातचीत की।

-आजम खान ने कमेला कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चों को देखकर अपने गले लगा लिया।

-उन्होंने बच्चों को प्यार से दुलारते हुए कहा कि बेटा खूब मन लगाकर पढ़ो और बड़े आदमी बनो।

यह भी पढ़ें ... आजम बोले- मेरी बीवी ने कहा था मियां आप जो कुछ करते हो उससे मुझे डर लगता है

नोटबंदी पर क्या बोले आजम ?

-आजम ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोग ही नफरत फैलाएंगे तो आम आदमी क्या कर सकता है।

-नोटबंदी के सवाल पर आजम खान ने कहा कि आम आदमी कहां से रोटी खाएगा।

-एक ट्रक चलाने वाला व्यक्ति अपने घर में कुछ रकम रखता है तो वह भी बंद कर दी गई है।

-यह कदम आम जनता के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।

यह भी पढ़ें ... आजम ने जयाप्रदा को ‘आम्रपाली’ बताया, अमर को डांस देखने की दी नसीहत

डूडा के तहत बन रहे मकानों का किया निरिक्षण

-इससे पहले आजम खान ने कमेला कॉलोनी में शहरी गरीब आवसीय योजना (डूडा) के तहत बन रहे 96 घरों का बारिकी से निरीक्षण किया।

-अफसरों ने आजम खान को बताया कि 48 मकान बनाए जा चुके हैं और बाकी का निर्माण कार्य चल रहा है।

-कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

-कैबिनेट मंत्री ने योजना को लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा।

-इस दौरान डीएम शफकत कमाल, नगर आयुक्त ओपी वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री सरफराज खान आदि मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News