यहां चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा,अष्टधातु की कीमती प्रतिमाएं ले उड़े चोर
आजमगढ़: निजामाबाद थानान्तर्गत परवेजाबाद गांव स्थित मन्दिर से अष्टधातु की कीमती प्रतिमाएं चोरी हो गयी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। हुआ यह कि ग्रामवासी शिव कुमार गुप्ता के घर के बगल में राम जानकी का मंदिर है जो लगभग 1865ई. में इनके पूर्वजों द्वारा बनवाया गया था। जिसमें राम लक्ष्मण सीता की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की गई थी।
मन्दिर की देखरेख व पूजा पाठ शिव कुमार गुप्ता किया करते थे। 15दिसंबर शुक्रवार की देर रात मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोर मंदिर में घुसे और राम लक्ष्मण सीता की अष्टधातु की कीमती प्रतिमाएं उठा ले गए।
सुबह जब शिव कुमार गुप्ता ने मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ और मूर्तियों को गायब पाया तो आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सभी मूर्तियां डेढ़ फुट की थी तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत करोड़ों में आंकी गयी है। सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना निजामाबाद व डॉग स्क्वायड टीम तत्काल मौके पर पहुंच गयी। छानबीन कर रहे हैं अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।