Azamgarh News: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ती: CDPO
Azamgarh News: 3 से 19 वर्ष के बच्चों और किशोर, किशोरियों को हमेशा दवाई चबा कर खाने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे बीमार हैं, कोई दवाई ले रहे हैं, उन्हें एल्बेंडाजोल दवाई नहीं खिलाई जाएगी।;
सीडीपीओ रामनिवास सिंह (photo; social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के लालगंज मे 10 फरवरी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय लालगंज पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिकाओ को प्रशिक्षित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी लालगंज रामनिवास सिंह ने बताया शासन द्वारा इस अभियान के तहत और जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह के निर्देश में राष्ट्रीय क्रीम मुक्ति दिवस कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों, किशोर,किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाइयां एल्बेंडाजोल सभी स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र पर निशुल्क खिलाई जाएगी। इसके साथ एक दो वर्ष के बच्चों को आधी दवाइयां खिलाई जाए। 2 से 3 वर्ष के बच्चों को एक पूरी दवाइयां खिलाना चाहिए।
दवाई चबा कर खाने की सलाह
3 से 19 वर्ष के बच्चों और किशोर, किशोरियों को हमेशा दवाई चबा कर खाने की सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे बीमार हैं, कोई दवाई ले रहे हैं, उन्हें एल्बेंडाजोल दवाई नहीं खिलाई जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एल्बेंडाजोल खिलाने के पहले खांसी, बुखार, सांस फूलना आदि लक्षणों की जांच कर ले। लाभार्थियों के कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में आवश्यक जानकारी रखें। अगर बच्चा कोई बीमारी से ठीक हो जाए, तो उन्हें एल्बेंडाजाल दवाई खिलाई जा सकती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती दवाई अच्छी तरह चबाकर खाने का लोगों को सलाह दे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एनडीडी का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। इस दिन 1 वर्ष से 19 वर्ष तक बच्चों,किशोर, किशोरियों को पेट में कीड़े निकालने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस दिन दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को 14 फरवरी राउंड चला कर दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान कार्यालय लिपिक हेमंत कुमार,सुपरवाइजर मीना कुमारी, आशा किरण, आदि के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका उपस्थित थी।