Azamgarh News: आक्रोशित अधिवक्ताओं ने केंद्रीय विधि मंत्री का फूंका पुतला, न्यायिक कार्य से रहे विरत

Azamgarh News: नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में काली पट्टी बांध कर कलेक्ट्रेट चौराहे तक पहुंचे।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-24 15:41 IST

azamgarh news

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध लाए गए कानून के विरुद्ध सोमवार को अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर केंद्रीय विधि मंत्री भारत सरकार का पुतला फूंका गया और प्रदर्शन कर मांग की गई है कि सरकार द्वारा जो कानून लाया गया है वह मनमाना, निरंकुश और तानाशाही रवैए को प्रदर्शित करता है। इस कानून के माध्यम से सरकार हम अधिवक्ताओं को गुलाम बनाना चाह रही है।

अधिवक्ता वादकारी के बीच अविश्वास पैदा किया जा रहा है इससे अधिवक्ता स्वतंत्र हो कर अपना कार्य नहीं करेगा। अधिकारियों कर्मचारियों पर नियंत्रण न कर पाने वाली सरकार अधिवक्ताओं को नियंत्रित करना चाह रही है। क्योंकि अधिवक्ता वर्ग ही हर अन्याय के विरुद्ध मुखर होकर अपनी आवाज उठाता है, यही सरकार को खल रहा है। हम अधिवक्ता इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में काली पट्टी बांध कर कलेक्ट्रेट चौराहे तक पहुंचे। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के प्रस्तावों को अधिवक्ता हितों के प्रतिकूल बताया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव करते हुए जुलूस निकाला। इस जुलूस में अध्यक्ष वीरेंद्र यादव मंत्री नीरज द्विवेदी, पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, अरुणेंद्र सिंह, आशीष राय, रविंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, नायब यादव आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।

Tags:    

Similar News