Azamgarh: अनिल राजभर बोलेः आउटसोर्स पर सरकार आरक्षण करेगी लागू, सपा करती है विरोध
Azamgarh:अनिल राजभर ने कहा कि हमारे श्रमिक इसराइल भेजे गए हैं जहां उन्हें डेढ़ लाख रुपए महीना मिल रहा है, आगे और 5000 लोगों को इसराइल भेजने की तैयारी है।;
azamgarh news
Azamgarh News: जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि महाकुंभ के जरिए 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है, इससे प्रदेश को 54 हजार करोड़ का फायदा होने वाला है। जनता की मांग के आधार पर कुंभ के समय को और भी बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश की योजना बना रही है, जो प्रदेश की तरक्की को और आगे बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित किया गया। प्रदेश में नए रोजगार के सृजन किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में 2017 में सरकार बनी तो उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है और अगले दो सालों में इसे नंबर एक बनाया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2029 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का संकल्प लिया है। जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति की सवा लाख आय होगी, कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक इसराइल भेजे गए हैं जहां उन्हें डेढ़ लाख रुपए महीना मिल रहा है, आगे और 5000 लोगों को इसराइल भेजने की तैयारी है।
उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के जरिए उत्तर प्रदेश से हम सीधे विदेश भेजने की तैयारी की योजना बना रहे हैं। नर्सिंग से लेकर अन्य क्षेत्रों में विदेशों में काफी मांग है। जिन्हें भारत द्वारा विदेश भेजने की तैयारी है।श्रम मंत्री ने आउटसोर्स पर दी जाने वाली नौकरियां को लेकर एक बड़ी बात करते हुए कहा कि आउटसोर्स के कर्मियों को कम से कम 16000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। यह मानदेय सीधे उनके खाते में जाएगा। सरकार आउटसोर्स में भी आरक्षण लागू करने जा रही है, आउटसोर्स के लिए अलग से निगम की स्थापना की जाएगी।