Azamgarh News: घर से तीन दिन से लापता युवक का शव पोखरी में उतराया मिला, पुलिस जांच में जुटी
Azamgarh News: घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बरदह थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी राजदेव बिंद विगत तीन दिन से घर नहीं आया था।;
घर से तीन दिन से लापता युवक का शव पोखरी में उतराया मिला (Photo- Social Media)
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी रवि पुत्र राजदेव बिन्द ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता 40 वर्षीय राजदेव बिंद पुत्र स्व. रामानंदन का शुक्रवार की सुबह घर के पोखरी में शव दिखाई दिया है। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
लापता युवक का शव पोखरी में मिला
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बरदह थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी राजदेव बिंद विगत तीन दिन से घर नहीं आया था। परिजनों को लगा कि रिश्तेदारी में गए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
शुक्रवार को सुबह घर के पीछे पोखरी में शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में बड़ा था। उसके दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं। पत्नी सुषमा देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र रवि ने घटना की तहरीर पुलिस को दिया। घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय हुआ है बना हुआ।
बिटिया की शादी की आस रह गई अधूरी, ट्रक के धक्के से चली गई युवक की जान
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर निवासी 57 वर्षीय हरिप्रसाद प्रजापति बिटिया की शादी की तैयारी के लिए पैसा निकालने के लिए साइकिल से बैंक जा रहे थे।
शुक्रवार को समय करीब पौने एक बजे मेंहनगर सायकिल से जैसे ही वह कस्बे के वार्ड नं-09 शास्त्री नगर स्थित ईदगाह के समीप जैसे पहुँचा कि पीछे से जा रहा ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर उपस्थित कस्बेवासियों ने पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक को रोक लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रक को हिरासत में लेकर शव का विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।
घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान शम्भूनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्वजन मौके पर पहुच गए। मृतक स्वजन सहित पत्नी कस्तूरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की दूसरी बिटिया की शादी 17 मई को निर्धारित थी, जिसकी तैयारी के लिए मेंहनगर बैंक से रुपए निकालने जा रहा था। मृतक कच्चा बर्तन बनाने का काम करता था, इसके पास तीन पुत्र व तीन पुत्रियां थी।