Azamgarh News: एसटीएफ और पुलिस गांजा के साथ एक अंतराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले की मेहनाजपुर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी इकाई की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।;

Update:2025-03-21 19:04 IST

STF and police arrested interstate smuggler with ganja (Photo: Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले की मेहनाजपुर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी इकाई की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के पास से ट्रक में लदा 2 कुंतल 80 किलो गांजा, 1450 रुपये नकद, मोबाइल बरामद किया गया है।

संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की 

मेहनाजपुर एसएचओ वीरेंद्र कुमार सिंह और स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी इकाई टीम प्रभारी पुनीत परिहार को बीती रात सूचना मिली कि एक ट्रक थाना खानपुर जिला गाजीपुर से मेहनाजपुर की तरफ आ रहा है और उसमें कुछ संदिग्ध चीज है। सूचना मिलते ही सतर्क टीम ने पूरे पुलिस बल के साथ मेहनाजपुर औड़िहार मार्ग पर पूरब का पुरा वंसू राम मास्टर के घर के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

आरोपी को ट्रक सहित पुलिस हिरासत में ले लिया गया

रात्रि करीब 01.40 बजे एक संदिग्ध ट्रक आया जिसे टार्च की रोशनी से इशारा कर रुकवाया गया तथा चालक से उसका नाम व पता पूछकर ट्रक में लदे माल के संबंध में पूछताछ की गई। उसने बताया कि मेरा नाम भूपेन्द्र कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी कांगड़ा घाट ग्राम पलहेच थाना कड़ाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वाहन में प्लास्टिक दाना लदा है जिसे मैं असम से दिल्ली लेकर जा रहा हूं। संदेह होने पर जब उससे पूछा गया कि असम से दिल्ली कहां जा रहे हो तो कुछ देर चुप रहने के बाद उसने बताया कि साहब मुझसे गलती हो गई है, मैंने वाहन में असम से 14 बोरियों में 28 पैकेट गांजा भी लोड कर लिया है।

इसके बाद टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया तथा चालक के वाहन की तलाशी लेने पर 14 बोरियों में 28 पैकेट गांजा (02 कुन्तल 28 किग्रा) गांजा बरामद किया गया तथा सुबह करीब 4 बजे आरोपी को ट्रक सहित पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रक मेरे नाम पर है और मैं इसका मालिक हूं। मैं असम से अपने ट्रक में माल लोड करके दिल्ली ले जाता हूं। मैं यह माल असम लेकर आ रहा हूं। रास्ते में इस माल को पहुंचाकर दिल्ली चला जाता। मैंने यह काम कई बार किया है। आज पहली बार पकड़ा गया हूं।

Tags:    

Similar News