Azamgarh News: एसपी ने पुलिस लाईन्स में परेड का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

Azamgarh News: रेड में पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक शामिल हुए।;

Update:2025-03-21 15:31 IST

SP inspected parade in police lines and gave strict instructions (Photo: Social Media)

Azamgarh News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक शामिल हुए। परेड में शामिल डॉग स्क्वायड एवं ड्रोन कैमरा टीम का भी निरीक्षण किया गया।

ये रहें मौजूद

परेड में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर, सहायक पुलिस अधीक्षक/ प्रशिक्षणाधीन आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें।

आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई।

ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News