Azamgarh: दो दिन से लापता युवक का सरजू नदी के किनारे मिली लाश, परिजनों में मचा हड़कंप

Azamgarh महराजगंज कोतवाली प्रभारी बिनय कुमार मिश्र इस बावत बताया कि युवक की पहचान बिन्देश्वरी पुत्र स्व. रामनवल ग्राम नरोत्तमपुर थाना महराजगंज के रूप में हुई।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-19 14:12 IST

azamgarh news

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के छोटी सरयू नदी के किनारे बुधवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास क्षेत्र में हलचल मच गया। गॉव के पूर्व प्रधान ने लगभग 9ः30 बजे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचमनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण छोटी सरयू नदी के किनारे गए थे। तभी लोगों एक युवक का शव देखकर पूर्व प्रधान को बताया। पूर्व प्रधान ने शव देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी।

महराजगंज कोतवाली प्रभारी बिनय कुमार मिश्र इस बावत बताया कि युवक की पहचान बिन्देश्वरी पुत्र स्व. रामनवल ग्राम नरोत्तमपुर थाना महराजगंज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में मृतक शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाया गया हैं। भीड़ में कुछ लोगों ने मृतक को भारी नशा करने वाला बताया जिससे उसकी मृत्यु की आशंका जताई।

मृतक के शव से कुछ दुरी पर उसकी बाईक सुनसान इलाके में खड़ी मिली। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली परिवार मौके पर पहुंचा। मृतक के पत्नी बच्चों व माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने बताया कि विगत दो दिनों से मृतक घर नहीं आया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News