Azamgarh News : दिलीप सैनी हत्याकांड में पत्रकार संगठन ने SDM को दिया गया ज्ञापन

Azamgarh News: फतेहपुर के न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या एवं हमीरपुर के दो पत्रकारों को नग्न करके सरीला चेयरमैन के द्वारा पिटाई की गई है। लालगंज द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को पदाधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपा

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-11-09 15:55 IST

Azamgarh News ( Pic- News Track)

Azamgarh News: 9 नवम्बर जनपद आजमगढ़ में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिला कमेटी आजमगढ़ द्वारा फतेहपुर में न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या एवं हमीरपुर के पत्रकारों को नग्न करके सरीला चेयरमैन द्वारा की गई पिटाई के विरोध में उप जिलाधिकारी लालगंज द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को पदाधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपा

बता दे की जब से फतेहपुर के न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या एवं हमीरपुर के दो पत्रकारों को नग्न करके सरीला चेयरमैन के द्वारा पिटाई की गई है। तब से पूरे प्रदेश के पत्रकार आक्रोश में है। इसी क्रम में आज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जिला कमेटी आजमगढ़ द्वारा उप जिलाधिकारी लालगंज को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया।

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला संरक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि पत्रकारों की हो रही हत्याएं अब बर्दाश्त नहीं है, उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाय।पत्रकारों की कलम को दबाया नहीं जा सकता। पत्रकार सच्चाई लिखने में पीछे नहीं हटने वाले हैं। पत्रकारों के हित के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, आईटी सेल सादिक उस्मानी, जिला संगठन मंत्री दीपक लाल, जिला महासचिव दीपक भारती ,जिला उपाध्यक्ष तूफानी चौहान, जिला महासचिव महेश कुमार, जिला सचिव जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News