Azamgarh News: जिंदगी और मौत से जूझ रहे होमगार्ड ने अस्पताल में तोड़ा दम, शर्त ने वृद्ध की ली जान
Azamgarh News: इलाज के दौरान घायल चंद्र बदन चौहान 45 वर्ष पुत्र दिल्लू चौहान की बीएचयू में कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया।;
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना परिसर में पागल सियार के हमले से घायल होमगार्ड अस्पताल में कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, मंगलवार की शाम को वाराणसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के विलाप से हर किसी की आंखें नम हो गई। उसके बाद परिजन शव लेकर घर लाए। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना परिषद में 23 दिसंबर की रात्रि लगभग 9:00 बजे एक पागल सियार के हमले में कांस्टेबल अजीत पटेल व थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव निवासी होमगार्ड चंद्र बदन चौहान पुत्र दिल्लू चौहान घायल हो गए थे।
कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाने में वहां पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने सियार को मार कर उनको बचाया। इलाज के दौरान घायल चंद्र बदन चौहान 45 वर्ष पुत्र दिल्लू चौहान की बीएचयू में कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के चार पुत्र व तीन पुत्री है। पत्नी लालती देवी के विलाप से हर किसी की आंखें नम हैं। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
शर्त ने वृद्ध की ली जान
आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर पकड़ी गांव निवासी 65 वर्षीय शिव मूरत बिजली मरम्मत का काम करता है। आजमगढ़ शहर में स्थित तमसा नदी के राजघाट स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। वृद्ध शराब की शर्त पर दोस्तों ने उसके सामने नदी पार करने पर शराब पिलाने की शर्त रखी थी । नदी पार करने के चक्कर में वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से किसी तरह उसका शव बरामद किया। मृतक के पास चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।