Azamgarh News: नवागत पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश

Azamgarh News: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त पुलिस निरीक्षक,उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी गणों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Report :  Shravan Kumar
Update: 2024-06-28 17:00 GMT

Azamgarh News (Pic: Newstrack)

Azamgarh News: नवागत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा जिले का पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में पहुंचे। उन्होंने परेड ग्राउंड का निरीक्षण करन साप्ताहिक परेड की सलामी ली। तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित शाखा प्रभारियों को नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त पुलिस निरीक्षक,उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी गणों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत एसपी ने एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल एवं एसपी ग्रामीण चिराग जैन के साथ जन सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन परिसर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस लाइन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने परेड में शामिल डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स उपस्थित रहे।

परेड निरीक्षण के पश्चात उन्होंने आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी एवं अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। उनके द्वारा यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया। साथ ही यहां तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों, टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पहुंचे और जन सुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल एवं एसपी रूरल चिराग जैन के साथ जन सुनवाई की। इस दौरान उनके समक्ष कुल 77 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। आजमगढ़ जनपद वासियों को उम्मीद है कि नए कप्तान के आने से थानों में भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगेगा। और पीड़ित और गरीबों को न्याय मिलेगा।

Tags:    

Similar News